27.1 C
Delhi
Friday, October 24, 2025

एथलेटिक्स प्रतियोगिता में सर्वोदय इण्टर कॉलेज का दबदबा

एथलेटिक्स प्रतियोगिता में सर्वोदय इण्टर कॉलेज का दबदबा

# सत्यम और सुप्रिया बने चैंपियन, अनेक इवेंट्स में छात्रों ने किया शानदार प्रदर्शन

खेतासराय, जौनपुर।
डॉ. सुरेश कुमार
तहलका 24×7
             तहसील स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता 2025 में सर्वोदय इण्टर कॉलेज खुदौली के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला। बृजेश इण्टर कॉलेज, गुलालपुर में आयोजित प्रतियोगिता में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न इवेंट्स में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए कई पदक अपने नाम किए।जूनियर वर्ग के बालक वर्ग में विद्यालय के छात्र सत्यम बिन्द ने 800 मीटर, 1500 मीटर एवं 3000 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त कर बालक वर्ग के चैंपियन बने।
वहीं, बालिका वर्ग में विद्यालय की छात्रा सुप्रिया ने 100 मीटर, 200 मीटर और 400 मीटर में प्रथम स्थान प्राप्त कर बालिका वर्ग की चैंपियन का खिताब हासिल किया। बालक वर्ग में आदर्श कुमार ने जूनियर वर्ग में भाला फेंक प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि गोविंद कुमार ने सीनियर वर्ग में भाला फेंक में द्वितीय स्थान प्राप्त किया।इसी क्रम में छात्र आनंद कुमार यादव ने 400 मीटर जूनियर दौड़ में प्रथम तथा 1500 मीटर दौड़ में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। छात्र राहुल कश्यप ने 800 मीटर और 1500 मीटर दौड़ में द्वितीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया।
बालिका वर्ग में दीपांजलि शर्मा ने 100 मीटर, 200 मीटर और 400 मीटर दौड़ में द्वितीय स्थान प्राप्त किया, जबकि कोमल ने इन्हीं तीनों इवेंट्स में तृतीय स्थान हासिल किया। बालक वर्ग में अनमोल विश्वकर्मा ने 100 मीटर और 400 मीटर दौड़ में तृतीय स्थान प्राप्त किया। विद्यालय के शारीरिक शिक्षा के शिक्षक मो. शरीफ के नेतृत्व में छात्रों ने यह उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। विद्यालय प्रबंधक अनिल कुमार उपाध्याय, प्रधानाचार्य दिनेश कुमार गुप्ता ने विजेता छात्र छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम... "सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

गो-तस्करी के आरोप में हिस्ट्रीशीटर समेत दो गिरफ्तार

गो-तस्करी के आरोप में हिस्ट्रीशीटर समेत दो गिरफ्तार # आर्टिका कार में मिले दो बछड़े खेतासराय, जौनपुर। डॉ. सुरेश कुमार तहलका 24x7    ...

More Articles Like This