35.1 C
Delhi
Wednesday, April 24, 2024

एमएलसी प्रिंशु ने किया पीएम स्वनिधि महोत्सव का शुभारंभ

एमएलसी प्रिंशु ने किया पीएम स्वनिधि महोत्सव का शुभारंभ

जौनपुर। 
विश्व प्रकाश श्रीवास्तव 
तहलका 24×7 
           नगर पालिका परिषद टाउन हॉल के मैदान में स्वनिधि महोत्सव का आयोजन हुआ जिसका शुभारंभ एमएलसी बृजेश सिंह ने किया। वहीं बेसिक शिक्षा परिवार के बच्चों द्वारा गणेश वंदना नृत्य की प्रस्तुति किया गया इसके अलावा फ्रेंड्स ग्रुप ट्रस्ट द्वारा सरकार की योजनाओं पर नाटक की प्रस्तुति भी की गई एवं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक विधान परिषद बृजेश सिंह ने स्ट्रीट वेंडर्स को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने बताया कि भारत सरकार प्रदेश सरकार द्वारा जनता के हित में जन कल्याणकारी योजनाएं चला रही है जिससे हमारे समाज के गरीब तबके के लोग लाभान्वित हो रहे हैं। विशेष लाभ रेहड़ी पटरी दुकानदारों को 10,000 से लेकर 50000 तक के लोन बिना किसी ब्याज दर के व्यवसाय करने के लिए सरकार दे रही है। निशुल्क राशन और तमाम ऐसी योजनाएं सरकार द्वारा चलाई जा रही है। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि उप जिलाधिकारी/ परियोजना अधिकारी डॉ प्रदीप कुमार ने बताया कि सरकार द्वारा जनता के हित में आठ अलग-अलग योजनाएं चलाई जा रही है।
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री जनधन योजना, वन नेशन वन राशन कार्ड योजना, जननी सुरक्षा योजना, मातृ वंदना योजना, रजिस्ट्रेशन बीओसीडब्ल्यू श्रम विभाग इत्यादि के बारे में बताया। अतिथियों का स्वागत रीता रानी विक्रम ने किया। आभार टीएस अंजू राय ने किया। कार्यक्रम का संचालन सलमान शेख ने किया। इस अवसर पर नगर शिक्षा अधिकारी, एलडीएम शंकर सावंत, जितेंद्र कुमार सिंह, धर्मेंद्र सिंह, सभासद बसंत प्रजापति, सभासद जितेंद्र कुमार, सभासद जय विजय सोनकर, ज्योति श्रीवास्तव, अजय मौर्या, मोनू,राजस्व निरीक्षक गण श्याम बाबू, दीपक कुमार, अंकित, उमराव, राकेश यादव, चिकित्सा विभाग, श्रम विभाग, बैंक, नगर पालिका के समस्त कर्मचारी गण स्ट्रीट वेंडर आदि लोग उपस्थित रहे।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

लाईव विजिटर्स

37085533
Total Visitors
473
Live visitors
Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम..."सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

गांवों में पहुंची श्रीकला धनंजय जानी लोगों की समस्या 

गांवों में पहुंची श्रीकला धनंजय जानी लोगों की समस्या  # कहा क्षेत्र का विकास ही पहली प्राथमिकता, अग्नि पीड़ितों से...

More Articles Like This