23.1 C
Delhi
Tuesday, November 4, 2025

एसटीएफ ने एक लाख के इनामी बदमाश को मुठभेड़ में ढेर किया

एसटीएफ ने एक लाख के इनामी बदमाश को मुठभेड़ में ढेर किया

# सुल्तानपुर में ज्वैलर्स की दुकान में हुई डकैती में शामिल था बदमाश अनुज सिंह 

लखनऊ/उन्नाव। 
विजय आनंद वर्मा 
तहलका 24×7
             सुल्तानपुर में ज्वैलर्स की दुकान में डकैती का मामले में एक लाख रुपये का इनामी अनुज सिंह एनकाउंटर में ढेर कर दिया गया। डकैती के बाद से फरार चल रहे आरोपी के साथ एसटीएफ और स्थानीय पुलिस की मुठभेड़ उन्नाव के अचलगंज क्षेत्र में हुई। मुठभेड़ के बाद फॉरेंसिक और पुलिस टीम मौके पर जांच पड़ताल में जुटी रहीं।
लखनऊ एसटीएफ और उन्नाव पुलिस की संयुक्त टीम के साथ हुई मुठभेड़ में मारे गए अनुज प्रताप सिंह पर सुल्तानपुर में सर्राफ की दुकान में लूटपाट करने का आरोप था। इससे पहले इसी मामले में जौनपुर के मंगेश यादव उर्फ कुंभे को भी एसटीएफ ने मुठभेड़ में ढेर कर दिया था। सुल्तानपुर के ठठेरी बाजार में 28 अगस्त को सर्राफ भरत जी सोनी की दुकान पर हुई डकैती के मामले में अमेठी जनपद के मोहनगंज थानान्तर्गत जनापुर निवासी अनुज प्रताप सिंह को अचलगंज के कोलुहागाड़ा के पास सोमवार की तड़के चार बजे मुठभेड़ में मारा गया।
बदमाश अनुज की गोली लगने से मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका एक साथी बाइक से कूदकर भागने में सफल रहा। इस दौरान एसपी दीपक भूकर, एएसपी अखिलेश सिंह और सीओ ऋषिकांत शुक्ल भी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मुठभेड़ वाली जगह को सील कर दिया है। डकैती की घटना के तीन आरोपित मुठभेड़ में गिरफ्तार किए जा चुके हैं। गिरोह के सरगना विपिन सिंह ने रायबरेली न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम... "सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

बेटे की मौत का सदमा नहीं झेल पाया पिता, तेरहवीं के दिन हुई मौत

बेटे की मौत का सदमा नहीं झेल पाया पिता, तेरहवीं के दिन हुई मौत खेतासराय, जौनपुर। डॉ. सुरेश कुमार तहलका 24x7    ...

More Articles Like This