एसडीएम ने किया नए अधिवक्ता भवन का शिलान्यास, अधिवक्ता कोष से बनेगा भवन
पिंडरा, वाराणसी।
नितेश गुप्ता
तहलका 24×7
पिंडरा तहसील परिसर में 20 लाख रुपए की लागत से बनने वाले अधिवक्ता भवन का शिलान्यास शुक्रवार को एसडीएम द्वारा विधि विधान से किया गया। तहसील परिसर के दाहिने तरफ स्थित टिन शेड की जगह अधिवक्ता कल्याण कोष से नया भवन बनेगा।

भूतल पर बनने वाले भवन की आधारशिला शुक्रवार को कर्मकांडी ब्राह्मण द्वारा विधि विधान से पूजन कराया गया। यजमान की भूमिका में एसडीएम प्रतिभा मिश्रा रहीं। इस बाबत महामन्त्री सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि 45 दिनों में भवन के कार्य पूर्ण करने का निर्णय लिया गया है। इसके लिए धन की कमी नही होगी। अधिवक्ता कल्याण कोष से बनने वाले भवन से टिन शेड से अधिवक्ताओं को निजात मिलेगी।

शिलान्यास के दौरान नायब तहसीलदार राधेश्याम यादव, बार अध्यक्ष कृपाशंकर सिंह, पूर्व बार अध्यक्ष शिवपूजन सिंह, जवाहरलाल वर्मा, पंधारी यादव, राजेश पटेल, प्रितराज माथुर, श्रीप्रकाश मिश्रा, सुनील पटेल गुड्डू, दीपक सैनी, सतीश पांडेय, कृष्णकांत चौहान, उमेश सिंह, सन्तोष सिंह, विनय मिश्रा आदि अधिवक्ता रहे।