एसीपी ने किया फूलपुर थाने का त्रैमासिक निरीक्षण
# व्यापारियों संग बैठक कर जानी समस्या, दिया आश्वासन
पिंडरा, वाराणसी।
नितेश गुप्ता
तहलका 24×7
फूलपुर थाने का निरीक्षण गुरुवार को एसीपी प्रतीक कुमार ने किया। इस दौरान अभिलेखों से लेकर मेस तक का बारीकी के साथ निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिया।शीतकालीन निरीक्षण के दौरान मालखाना, मेस, बैरक, बन्दीगृह के साथ मिशन शक्ति व कार्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान उप निरीक्षकों से मीटिंग कर लम्बित विवेचना के बाबत जानकारी ली।

थाने में लंबित प्रकरण और सीज वाहनों के निस्तारण के निर्देश दिया। इसके अलावा साफ सफाई और शुद्घ पेजयल पर निर्देश दिया। थाने पहुंचने पर सायं 4 बजे गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। निरीक्षण के बाद एसीपी ने व्यापारियों संग बैठक कर समस्याओं को सुना व निस्तारण का आश्वासन दिया। जिसमे ठंड में गश्त बढ़ाने व अराजक तत्वों पर नजर रखने की बात सामने आई।

निरीक्षण के दौरान इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार सिंह, समस्त चौकी इंचार्ज व हल्का इंचार्ज के अलावा व्यापारियों में व्यापार मंडल अध्यक्ष जितेंद्र जायसवाल सपालू, मुन्ना चौरसिया, बबलू सेठ, रमेश विश्वकर्मा, राज कुमार गुप्ता, जेपी पटेल, सुनील पटेल, मनोज जायसवाल, जनार्दन चौरसिया, अविनाश जायसवाल, अशोक सेठ, रमेश सेठ आदि रहे।








