कंपनी के मालिक समेत मैनेजर का अपहरण
# दो करोड़ की फिरौती मांगने वाले चार आरोपी गिरफ्तार
बागपत।
तहलका 24×7
बड़ौत शहर में नोएडा की एक कंपनी के मालिक व मैनेजर का अपहरण कर दो करोड़ रुपये की फिरौती मांगने का मामला सामने आया। पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर कंपनी मालिक को सकुशल बरामद करने का दावा किया है। पुलिस और स्वाट टीम घटना में शामिल अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी हुई है। घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने ट्रेडिंग कंपनी के मालिक व मैनेजर को सकुशल बरामद कर लिया।

एसपी बागपत अर्पित विजय वर्गीय ने प्रेसवार्ता कर बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि बड़ौत के रहने वाले नूर मोहम्मद और उसके मैनेजर शावेज का अज्ञात बदमाशों ने नोएडा से अपहरण कर लिया। परिजनों की सूचना पर पुलिस और स्वाट टीम मामले में जांच की तो पुलिस के हाथ बदमाशों तक पहुंचे और पुलिस ने कंपनी मालिक नूर मोहम्मद और उसके मैनेजर शावेज को सकुशल बरामद कर लिया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने अपहरण कर फिरौती मांगने के आरोप में शिवम, रजत, प्रद्युम्न और विजय को गिरफ्तार किया है। 

पुलिस तफ्तीश में सामने आया है कि घटना में चार अन्य बदमाश और भी शामिल थे। जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास पुलिस कर रही है। पुलिस लाइन में अयोजित प्रेसवार्ता में एसपी ने बताया कि आरोपियों की मनसा पैसा इकट्ठा करने की थी, इसलिए उन्होंने ट्रेडिंग कंपनी के मालिक का अपहरण कर दो करोड़ की फिरौती मांगी थी। इस घटना में कंपनी में काम करने वाले कई लोग जुड़े हुए हैं, जिनकी जांच पड़ताल की जा रही है।