करवा चौथ: सुहागिनों ने अर्घ्य देकर किया ब्रत का पारण
पिंडरा, वाराणसी।
नितेश गुप्ता
तहलका 24×7
ग्रामीण क्षेत्रों में करवा चौथ का त्योहार पर शुक्रवार को रात्रि सुहागिन महिलाओं ने पति के लंबी उम्र और मंगलमय वैवाहिक जीवन के लिए मंदिरों और घरों के छत से चंद्रोदय देख पूजन अर्चन किया।कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि पर मनाए जाने वाला करवा चौथ का पर्व करवा माता को समर्पित होता है।

कहते हैं कि कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि पर करवा माता की पूजा करने से पति की आयु लंबी होती है। साथ ही व्रती के सुख-सौभाग्य में अपार वृद्धि होती है। उसी परंपरा के तहत शुक्रवार को सुहागिन महिलाओं ने सोलह श्रृंगार कर निर्जला ब्रत रखा और माता करवा का विधि विधान से पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लियाा।

तत्पश्चात चंद्रमा दिखने पर अर्घ्य देकर ब्रती महिलाओं ने पति के हाथों पानी पीकर ब्रत खोला।क्षेत्र के पिंडरा, कठिराव, कुआर, मंगारी, ओदार, गरथमा, सिंधोरा, फूलपुर में मंदिरों पर महिलाओं की भीड़ दिखी। वहीं क्षेत्र के विभिन्न बाजार भी करवा चौथ पर गुलजार दिखे।