कर्ज न चुकाना पड़े, इसलिए कर दी हत्या
संभल।
तहलका 24×7
जिले में हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां सिर्फ इसलिए घटना को अंजाम दिया गया, क्योंकि मृतक ने हत्यारोपी को सात लाख रुपए कर्ज दे रखा था। वह बार-बार पैसे वापस मांग रहा था। इससे परेशान हत्यारोपी ने बहाने से उसे अपने घर बुलाया और मार डाला। मृतक किसी तरह से वहां से भागा और लहुलुहान हालत में अपने घर पहुंचा। उसने 45 सेकेंड का एक वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर शेयर करके अपनी हत्या की बात बताई।

जब तक उसे अस्पताल पहुंचाया जाता, उसने दम तोड़ दिया। वारदाता संभल जिले के चंदोसी थाना क्षेत्र में लक्ष्मणगंज इलाके की है।जानकारी के मुताबिक मृतक अनीश उर्फ समीर ने अपने ही मोहल्ले में रहने वाले भूरे नाम के व्यक्ति को सात लाख रुपए कर्ज दे रखा था। रात में भूरे ने अनीश को बहाने से अपने घर बुलाया, वहां भूरे और उसकी पत्नी ने मिलकर अनीश पर पेचकस, प्लास और दूसरे धारदार हथियारों से ताबड़तोड़ वार किए।

अनीश बुरी तरह से घायल हो गया, किसी तरह वहां से लहुलूहान हालत में घर पहुंचा लेकिन उसकी मौत हो गई। घायलावस्था में युवक ने सोशल मीडिया पर लाइव आकर अपने साथ हुई वारदात की दास्तान सुनाई। एएसपी उत्तरी राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि देर रात तीन चार बजे युवक की संदिग्ध मौत की सूचना मिली थी।

शुरुआती जांच के बाद आरोपी भूरे को हिरासत में लिया गया है। इसकी पत्नी से भी पूछताछ की जा रही है। भूरे ने इसके शरीर पर इतने वार क्यों किए? इसकी जांच की जा रही है। वहीं मृतक के पिता मुस्तकीम ने बताया कि मेरे बेटे को बड़ी बेरहमी से मारा है। उसके हाथ-पैर तोड़ दिए। प्लास से तीन दांत भी तोड़ दिए हैं। आरोपी पर 6 से 7 लाख रुपए बकाया थे। कई बार मांगा लेकिन नहीं मिला। अब उसने बेटे को ही मार डाला।








