26.1 C
Delhi
Tuesday, November 4, 2025

कार की टक्कर से बुजुर्ग को मारकर चले गए भाड़े के हत्यारे, प्रापर्टी की लालच में बहू ने दी थी सुपारी

कार की टक्कर से बुजुर्ग को मारकर चले गए भाड़े के हत्यारे, प्रापर्टी की लालच में बहू ने दी थी सुपारी 

नागपुर। 
तहलका 24×7 
              महाराष्ट्र प्रांत के नागपुर में 300 करोड़ रुपये की संपत्ति हड़पने के लिए बहू ने सुपारी देकर ससुर की हत्या करवा दी। मामले को शुरु में एक हादसा दिखाने की कोशिश की गई, लेकिन पुलिस की सतर्कता और परिजनों की ओर से जताए गए हत्या के शक ने घटना को अलग मोड़ दे दिया।
22 मई को नागपुर के मानेवाडा परिसर में पुरुषोत्तम पुट्टेवार (82) को एक कार ने टक्कर मार दी। जिसमें उनकी मौत हो गई। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई थी। पुलिस ने शुरुआत में हादसे में मृत्यु का मामला दर्ज किया। घटना के बाद मृतक के भाई ने पुलिस अधिकारी को हत्या का शक होने की बात कही। पुलिस ने उस दिशा में जांच शुरू की तो एक के बाद एक चौंकाने वाले खुलासे हुए।
पुलिस ने इस मामले में सीसीटीवी के आधार पर कार ड्राइवर नीरज निमजे और सचिन धार्मिक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरु की। जांच में दोनों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने अर्चना पुट्टेवार से पैसे लेकर उनके ससुर को कार से टक्कर मारी थी। पुलिस ने इस सुपारी किलिंग मामले में अब तक तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुरुषोत्तम की 300 करोड़ रुपये के पैतृक संपत्ति पर बहू अर्चना की नजर थी।
मामले को लेकर नागपुर के पुलिस कमिश्नर रविंद्र सिंघल ने बताया कि मामला हाईप्रोफाईल है। नागपुर क्राइम ब्रांच की टीम इस मामले की जांच कर रही है। अब तक तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। जल्द ही पुलिस सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लेगी और इस सुपारी किलिंग की गुत्थी सुलझा लेगी। इस घटना से जुड़े कई और चेहरे बेनकाब होना अभी बाकी हैं।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम... "सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

बेटे की मौत का सदमा नहीं झेल पाया पिता, तेरहवीं के दिन हुई मौत

बेटे की मौत का सदमा नहीं झेल पाया पिता, तेरहवीं के दिन हुई मौत खेतासराय, जौनपुर। डॉ. सुरेश कुमार तहलका 24x7    ...

More Articles Like This