13.1 C
Delhi
Tuesday, November 11, 2025

“काली कमली वाला मेरा यार है, मेरे मन का मोहन तू दिलदार” गीत पर झूमे श्रद्धालु

“काली कमली वाला मेरा यार है, मेरे मन का मोहन तू दिलदार” गीत पर झूमे श्रद्धालु

शाहगंज, जौनपुर।
एखलाक खान 
तहलका 24×7 
             नगर के मुख्य मार्ग स्थित श्री राधा कृष्ण महादेव मंदिर में शनिवार की शाम भगवान श्री कृष्ण के जन्म की बरही पर सुन्दरकाण्ड पाठ समापन के उपरांत भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें भक्तों ने पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया। वहीं भक्ति जागरण में भजन गायकों ने समा बांध दिया।
श्री राधा कृष्ण महादेव मंदिर में पिछले 24 वर्षों से श्री कृष्ण की बरही के दिन भंडारा किया जाता है। इसी क्रम में शनिवार को मंदिर में सुन्दर काण्ड पाठ का समापन हुआ। इसके उपरांत भंडारे में प्रसाद वितरण किया गया।
रात्रि को बरही के अवसर पर भक्ति जागरण का आयोजन हुआ। भक्ति जागरण में सुल्तानपुर के बालाजी ग्रुप के गायकों की टोली ने एक से बढ़कर एक भक्ति गीत प्रस्तुत किया।
भजन‌ गायक राजवीर श्रीवास्तव व गायिका महक कसौधन ने भजनों से देर रात तक श्रद्धालुओं को बांधे रखा। भजन गायकों ने घर में पधारो गजानंद जी, देवी गीत, केसरी लाल व सोहर गीत प्रस्तुत किया। वहीं राजवीर ने काली कमली वाला मेरा यार है और  बम-बम बोल रहा है काशी भजन गाकर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम में पहुंचे सभी लोगों का श्री राधाकृष्ण महादेव मंदिर की तरफ से सिम्पू अग्रहरि ने सभी का आभार प्रकट किया।
इस अवसर पर राजकुमार उर्फ भोनू अग्रहरि, विनोद अग्रहरि, दुर्गा, दीपक अग्रहरि, आशीष अग्रहरि, बेचूं अग्रहरि, पंकज गुप्ता, किशन अन्ना, रोमिल अग्रहरि, अजीत जायसवाल, प्रदीप जायसवाल, सुनील अग्रहरि, बड़े लाल, संदीप,  गिरधारीलाल, रतन, कार्तिक, रिशू, प्रमोद यादव, सौरभ, सन्नी, अप्पू, मानू, आदि उपस्थित रहे।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम... "सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

मुठभेड़ में वांछित बदमाश घायल, तमंचा व बाइक बरामद

मुठभेड़ में वांछित बदमाश घायल, तमंचा व बाइक बरामद जौनपुर।  गुलाम साबिर तहलका 24x7               मीरगंज थाना...

More Articles Like This