32.1 C
Delhi
Saturday, July 6, 2024

काशी द्वार योजना के पक्ष में उतरे किसानों ने एसडीएम को सौंपा सहमति पत्र

काशी द्वार योजना के पक्ष में उतरे किसानों ने एसडीएम को सौंपा सहमति पत्र

पिंडरा, वाराणसी।
नीतेश गुप्ता
तहलका 24×7 
              एक तरफ दो माह तक कुछ किसान पिंडरा में प्रस्तावित काशी द्वार आवासीय योजना को लेकर विरोध में थे, वहीं कुछ किसान बुधवार को काशी द्वार योजना के पक्ष में उतर आए। योजना के लिए अपनी जमीन देने के लिए सहमति पत्र भी दिया।
बुधवार को सुबह प्रस्तावित काशी द्वार योजना के पक्ष में पिंडरा, कथौली, रघुनाथपुर , बेलवा, बहुतरा, बसनी के 200 से अधिक किसानों के सहमति पत्र को एसडीएम पिंडरा प्रतिभा मिश्रा को सौंपा और काशी द्वार के लिए जमीन अधिग्रहित कर विकास कार्य करने की मांग की। सहमति पत्र के दौरान किसानों ने  बाबतपुर एयरपोर्ट के लिए अधिग्रहण के लिए अपनाएं गए नियमों के तहत अधिग्रहण व मुआवजा देने की मांग की।
इस दौरान सहमति पत्र देने वाले में ओमकार सिंह, अमलदार सिंह, विनोद सिंह, कार्तिक सिंह, अंश सिंह, हर्ष सिंह, नितेश सिंह, अनन्त सिंह छोटू, रवि सिंह, प्रवेश सिंह, गब्बर सिंह, शिव प्रकाश सिंह, डॉ. दीपक कुमार सिंह, हौसिला पांडेय, भरतलाल यादव, बसंती देवी समेत तमाम किसान रहे।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम... "सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

अब आजमगढ़ मंडल में सेवा देंगे डा. आलोक सिंह पालीवाल

अब आजमगढ़ मंडल में सेवा देंगे डा. आलोक सिंह पालीवाल जौनपुर।  एखलाक खान  तहलका 24x7              सुईथाकलां विकास...

More Articles Like This