30.1 C
Delhi
Saturday, June 29, 2024

काशी द्वार योजना स्थगित होने पर किसानों ने जताया सासंद का आभार

काशी द्वार योजना स्थगित होने पर किसानों ने जताया सासंद का आभार

पिंडरा, वाराणसी।
नीतेश गुप्ता 
तहलका 24×7
             लंबे समय से काशी द्वार योजना का विरोध कर रहे किसानों ने योजना के स्थगित होने पर सांसद प्रिया सरोज का धन्यवाद ज्ञापित किया।
रविवार को दोपहर में सपा सांसद प्रिया सरोज के आवास करखियाव (कठेरवा) पहुंचे पिंडरा क्षेत्र के दर्जनों किसानों ने सरकार द्वारा दबाव में काशी द्वार योजना स्थगित करने व किसानों के आंदोलन में सहयोग करने पर धन्यवाद ज्ञापित करते हुए स्मृति चिन्ह भेंट किया।
इस दौरान किसानों ने सपा सासंद से सदन में उक्त मुद्दा किसानों के हित में उठाते हुए निरस्त करने की मांग की, जिसपर उन्होंने सदन में मुद्दा उठाने का आश्वासन दिया।
विदित हो कि शनिवार को पिंडरा विधायक डॉ. अवधेश सिंह ने काशी द्वार योजना को किसानों के हित को देखते हुए निरस्त करने की घोषणा की थी।
इस दौरान किसान नेता फतेह नारायन सिंह, अजित पटेल, सन्तोष पटेल, सुनील पटेल, महेश पटेल, संदीप पटेल, पवन पटेल, अभिषेक पटेल, शत्रुघ्न पटेल, कमलेश पटेल, विजय यादव सहित दर्जनों किसान रहे।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम..."सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

नर्सिंग होम के लिए रेफरल सेंटर बन गए सरकारी चिकित्सालय

नर्सिंग होम के लिए रेफरल सेंटर बन गए सरकारी चिकित्सालय कैलाश सिंह/अशोक सिंह  वाराणसी/लखनऊ  टीम तहलका 24x7             ...

More Articles Like This