किसानों ने ड्रोन से नैनो यूरिया का कराया छिड़काव
पिंडरा, वाराणसी।
नितेश गुप्ता
तहलका 24×7
स्थानीय विकास खंड के करखियाव गांव में किसानों ने रविवार को ड्रोन द्वारा नैनो यूरिया का छिड़काव कराया। बताते चलें कि सरकार ड्रोन दीदी के नाम से योजना चला रही है जिसके तहत महिलाओं को ड्रोन का प्रशिक्षण दिया जाता है। इसके बाद वह ड्रोन के माध्यम से कृषि के कई तरह के कार्य कर रही हैं। कृषि में ड्रोन एक वरदान साबित हो रहा है।

पहले किसानों को इस काम के लिए लगभग 4 से 5 घंटे वक्त लगता था, लेकिन अब एक से दो घंटे में ही बिना मेहनत के उसका काम ड्रोन कर देता है। इसके लिए उससे 300 रुपये प्रति एकड़ के हिसाब से लिए जाते है। नैनो यूरिया मिट्टी और फसल के लिए भी उपयोगी होती है। इससे मृदा की उपजाऊ क्षमता भी कम नहीं होती है।

किसान अश्वनी सिंह ने बताया कि जिस काम को करने में कई घंटे लग जाता था आज वह ड्रोन से छिड़काव के कारण थोड़े समय में हो जाता है और फसल का पैदावार भी अधिक होता है।इस दौरान किसान जयप्रकाश सिंह, अजय सिंह, सूर्यप्रकाश सिंह, अनिल सिंह, अखिलेश सिंह, किसन सिंह, मृत्युंजय वर्मा, रामु वर्मा, सतीश राजभर, ड्रोन दीदी आशा देवी समेत कई लोग उपस्थित रहे।








