30.6 C
Delhi
Saturday, April 20, 2024

क्षय रोगियों को वितरित किया गया पोषण किट

क्षय रोगियों को वितरित किया गया पोषण किट

# ठाकुरबाड़ी महिला विकास कल्याण समिति के तत्वावधान में आयोजित किया गया कार्यक्रम 

जौनपुर।
विश्व प्रकाश श्रीवास्तव 
तहलका 24×7 
           ठाकुरबाड़ी महिला विकास कल्याण समिति सिंगरामऊ के तत्वावधान में प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत गोद लिए क्षय रोगियों को न्यूट्रीशनल एवं वोकेशनल सपोर्ट करते हुए जनवरी माह के 85 नए क्षय मरीज एवं पुराने मरीज को पोषण किट का वितरण किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि सीएमओ डॉ लक्ष्मी सिंह एवं विशिष्ट अतिथि जमुना शंकर पाण्डेय ने सरस्वती प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया।सरस्वती वन्दना एवं स्वागत गीत अंजू मिश्रा द्वारा प्रस्तुत किया गया।
मुख्य अतिथि ने क्षय रोगियों को नियमित रूप से दवा एवं सही खान पान लेने के लिए सलाह दी। विशिष्ट अतिथि जमुनाशंकर पाण्डेय ने संस्था सचिव/प्रबन्धक डॉ. अंजू सिंह के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि आप पूरे जिले को गौरवान्वित कर रही हैं।संस्था प्रमुख डॉ अंजू सिंह ने उपस्थित अतिथियों को एवं क्षय रोगियों को होली व अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के लिए अग्रिम बधाई दी।
उन्होंने कहा कि क्षय मुक्त समाज के लिए सरकार के साथ-साथ हम सभी को पूर्ण निष्ठा के साथ जुटना होगा। संस्था प्रमुख ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के लिए डॉ लक्ष्मी सिंह को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। संस्था की सांस्कृतिक कार्यक्रम टीम शम्भूलाल, वीरेंद्र कुमार, सुनील कुमार द्वारा टीबी जागरूकता एवं होली के गीत प्रस्तुत किये गए। संचालन अजय तिवारी ने किया। इस अवसर पर डॉ अभिषेक वर्मा, आशुतोष सिंह, लालमणि मिश्र, सत्यजीत मौर्य, प्रीती बरनवाल, नीतू, सुजीता, अंकिता मिश्रा सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

लाईव विजिटर्स

37043115
Total Visitors
557
Live visitors
Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम..."सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

थ्रेसर से उड़ रही धूल को लेकर भिड़े पड़ोसी, आठ पर केस 

थ्रेसर से उड़ रही धूल को लेकर भिड़े पड़ोसी, आठ पर केस  खुटहन, जौनपुर। मुलायम सोनी  तहलका 24x7          ...

More Articles Like This