32.1 C
Delhi
Wednesday, June 26, 2024

खड़ी ट्रक से टकराई बस, 4 श्रद्धालुओं की मौत, 32 घायल

खड़ी ट्रक से टकराई बस, 4 श्रद्धालुओं की मौत, 32 घायल

गाजीपुर।
तहलका 24×7 
               श्रद्धालुओं से भरी बस जो अयोध्या से दर्शन करने के पश्चात वापस भोजपुर, बिहार जा रही थी, सुबह करीब 5.30 बजे मुसेपुर, बाराचवर के पास पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे स्थित 322 किमी पर किनारे खड़े ट्रक में टकरा कर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। जिससे बस में बैठे करीब 36 यात्री घायल हो गये।
सूचना पर प्रभारी निरीक्षक कासिमाबाद व थानाध्यक्ष बरेसर मय पुलिस बल के मौके पर पहुंचकर यूपीडा के कर्मचारियों व स्थानीय लोगों की सहायता से घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल बाराचवर व जनपद मऊ ले गए। जहां गंभीर रूप से घायलों को जिला अस्पताल गाजीपुर रेफर कर दिया गया।
सूचना के अनुसार जिला अस्पताल गाजीपुर में इलाज के दौरान 4 व्यक्तिओं की मौत हो गई। बस ड्राइवर राम निवास (45) पुत्र राम आधार निवासी ग्राम करथ थाना तारारी जनपद भोजपुर बिहार, कमला देवी (65) पत्नी राम प्रवेश यादव निवासी ग्राम करथ थाना तारारी जनपद भोजपुर बिहार और विनोद सिंह (आर्मी मैन) निवासी हसन बाजार थाना अभई जनपद भोजपुर बिहार व सुनीता सिंह पत्नी विनोद सिंह निवासी ग्राम हसन बाजार थानां अभई जनपद भोजपुर बिहार की मौत हो गयी है। अन्य घायलों का इलाज चल रहा है।
पुलिस अधीक्षक द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया और घायलों की हरसंभव मदद के लिए सम्बंधित को निर्देशित किया गया। अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, क्षेत्राधिकारी कासिमाबाद, मुहम्मदाबाद सहित पर्याप्त पुलिस बल मौके पर मौजूद रहे।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम..."सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

सीएमओ ने एनबीएसयू वार्ड का किया शुभारंभ, कहा ग्रामीणों को मिलेगी सुविधा

सीएमओ ने एनबीएसयू वार्ड का किया शुभारंभ, कहा ग्रामीणों को मिलेगी सुविधा पिंडरा, वाराणसी। नीतेश गुप्ता  तहलका 24x7          ...

More Articles Like This