गायब होने के बाद वीडीए ने लगाया दूसरा बोर्ड
पिंडरा, वाराणसी।
नितेश गुप्ता
तहलका 24×7
फूलपुर थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर में अवैध प्लाटिंग कर रहे भू माफिया द्वारा वीडीए के नोटिस बोर्ड को उखाड़ कर गायब करने के बाद मंगलवार को विकास प्राधिकरण ने दोबारा नोटिस बोर्ड लगाया।

बताते चलें कि रघुनाथपुर में 20 बीघे जमीन में हो रहे अवैध प्लाटिंग को लेकर वीडीए अधिकारियों ने बिना नक्शा पास कराए अवैध प्लाटिंग होने का बोर्ड उक्त स्थान पर लगा दिया था। लेकिन दो दिन बीतने के बाद उसे भू माफियाओं ने उखाड़ कर गायब कर दिया। यही नही लोग अवैध प्लाटिंग को एक हफ्ते पूर्व जेसीबी लेकर ढहाने पहुंचे तो भू माफिया के आगे बेबश नजर आए और पुलिस से फोर्स की मांग की, लेकिन पुलिस ने भी व्यस्तता का हवाला देकर हाथ खड़े कर दिए।

इसके बाद वीडीए के लोगों ने आम जनता को ठगी से बचाने के लिए नोटिस बोर्ड लगाया। उसे भी उखाड़ फेंका।इस बाबत वीडीए के जोनल अधिकारी शिवाजी मिश्रा ने बताया कि उसकी जगह दूसरा बोर्ड लगा दिया गया है। जल्द ही ध्वस्तीकरण की कार्रवाई होगी।