गौकशी से जुड़े लोगों के लिए महफूज साबित हो रहा बांधगांव पुल
सुइथाकला, जौनपुर।
राजेश चौबे
तहलका 24×7
त्रिकोलिया अखण्डनगर मार्ग स्थित कुंअर नदी पर बना पुल इस समय गोकशी के काले कारोबार के लिए महफूज जगह साबित होती जा रही है।इस तरह बढ़ती घटनाओं से आम जनमानस में जहां वातावरण के प्रदूषित होने का भय है, वहीं हिन्दूवादी दृष्टिकोण रखने वाले लोगों में गौकशी को लेकर आक्रोश का माहौल है। बहरहाल पुलिस मामले की तह में जाने के लिए प्रयासरत है।

बता दें कि विगत फरवरी माह में उक्त पुल के नीचे कुअर नदी के किनारे बोरे में आधे दर्जन से अधिक गौवंशीय पशुओं के सिर और मांस पाए जाने के बाद हिन्दूवादी संगठनों ने मामले को लेकर कड़ी आपत्ति जताई थी। वहीं रविवार को दोबारा नदी में दो बोरे में तीन गौवंशों के सिर समेत अवशेष पाए जाने पर लोगों के बीच हड़कंप मच गया। इस बार भी पशु चिकित्साधिकारी की मौजूदगी में सैंपलिंग लेने के बाद पुलिस अवशेषों को जमीदोज कराकर आवश्यक कार्रवाई शुरु कर दी।

इस तरह की बढ़ती घटनाओं से आम जनमानस में जहां वातावरण के प्रदूषित होने का भय है, वहीं हिन्दूवादी दृष्टिकोण रखने वाले लोगों में आक्रोश का माहौल है।आमजन मानस में मामले को लेकर उक्त जगह इन दिनों सुर्खियों में है। लोगों का कहना है कि जगह गौकशी पेशे से जुड़े लोगों के लिए महफूज जगह साबित होती जा रही है।







