23.1 C
Delhi
Friday, March 29, 2024

घने कोहरे के चलते मंदिर के गुबंद से टकराया ट्रेनी विमान, पायलट की मौत

घने कोहरे के चलते मंदिर के गुबंद से टकराया ट्रेनी विमान, पायलट की मौत

# प्रशिक्षु पायलट गंभीर रुप से घायल, मंदिर का गुबंद हुआ क्षतिग्रस्त

रीवा/लखनऊ। 
विजय आनंद वर्मा 
तहलका 24×7 
                   ठंड के मौसम में घने कोहरे के चलते वाहनों के दुर्घनाग्रस्त होने एवं ट्रेनों के लेट होने की खबरें तो आप सुनते ही रहते हैं, पर बीती रात मध्य प्रदेश के रीवा में घने कोहरे के चलते एक छोटा ट्रेनी विमान मंदिर के गुबंद से जा टकराया, जिससे विमान ध्वस्त हो गया और उसमें सवार दोनों पायलट घायल हो गए। देर रात इलाज के दौरान सीनियर पायलट की मौत हो गई।रीवा के चोरहटा थाना इलाके के उमरी गांव में बीती रात यह हादसा हुआ। चोरहटा थाना प्रभारी निरीक्षक अवनीश पाण्डेय कुछ अनुसार रीवा हवाई पट्टी को एयरपोर्ट में बदला जा रहा है। यहां पाल्टन कंपनी कई सालों से विमान प्रशिक्षण कर रही है। पुलिस को उमरी गांव के कुर्मियान टोला से प्लेन क्रैश होने की सूचना मिली। एसपी नवनीत भसीन ने डीएसपी उदित मिश्रा, चोरहटा थाना प्रभारी निरीक्षक अवनीश पाण्डेय, गुढ़ थाना प्रभारी अरविंद सिं​ह रौठौर को भेजा। इस हादसे में पायलट की मौत हो गई जबकि प्रशिक्षु गंभीर रूप से घायल हुआ है। प्रारंभिक जांच में हादसे का कारण कोहरा बताया जा रहा है। देर रात करीब 11.30 बजे उक्त प्लेन को पटना निवासी पायलट कैप्टन विमल कुमार सिन्हा (54 वर्ष) जयपुर निवासी छात्र सोनू यादव (22 वर्ष) को प्रशिक्षण दे रहे थे। उसी दौरान प्लेन उमरी गांव के समीप मंदिर के गुबंद से टकरा गया। टकराते ही जोरदार धमाका हुआ और प्लेन का मलवा चारों और बिखर गया। घरों के अंदर गहरी नींद में सो रहे लोग दहशत में बाहर निकल आए। बताया जा रहा है कि घने कोहरे के चलते उमरी गांव में इंद्रभान सिंह के घर के पास एक आम के पेड़ से टकराने के बाद मंदिर के गुंबद से टकराकर विमान क्रैश हो गया। प्रशिक्षु पायलट का संजय गांधी अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। स्थानीय लोगों के अनुसार अगर मंदिर के गुंबद में प्लेन टकराकर नीचे नहीं गिरता तो किसी घर पर गिर जाने से हादसा और गंभीर हो सकता था।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

लाईव विजिटर्स

36798947
Total Visitors
641
Live visitors
Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम..."सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की मौत, बांदा जेल में बिगड़ी थी हालत 

माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की मौत, बांदा जेल में बिगड़ी थी हालत  लखनऊ।  स्पेशल डेस्क  तहलका 24x7            ...

More Articles Like This