घर से भागे नाबालिग प्रेमी जोड़े ने मंदिर में की शादी, दूसरे दिन दे दी जान
कानपुर।
तहलका 24×7
कानपुर देहात के शिवली निवासी प्रेमी युगल ने एक साथ शादी करने के बाद दूसरे दिन आत्महत्या कर ली। कानपुर से लेकर चौबेपुर व कानपुर देहात तक इस मामले की चर्चा जोरों पर रही। घटना की खबर लगते ही दोनों परिवार में कोहराम मच गया। दरअसल 25 जनवरी को चौबेपुर क्षेत्र की निवासी नाबालिग लड़की (16) को शिवली निवासी रोहित (19) बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया था।

सात फरवरी को नाबालिग लड़की के परिजनों ने चौबेपुर थाना में गुमशुदगी की एफआईआर कराई। लगातार चौबेपुर व शिवली थाना की पुलिस नाबालिग की तलाश कर रही थी।हालांकि, 22 मार्च को शादी करने के बाद दोनों ने 23 मार्च को जबलपुर मध्यप्रदेश के पनागर थाना क्षेत्र में आत्महत्या कर ली।

पुलिस की जांच में सामने आया कि युवक रोहित और नाबालिग लड़की दोनों एक ही कॉलेज में साथ पड़ते थे। कॉलेज के दौरान ही दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई थी। रोहित लड़की को अपने मुंह बोले चाचा आकाश सोनी के घर पर ले गया था। कई दिनों तक वह नाबालिग के साथ रहा।हालांकि, 22 मार्च को दोनों ने पहले शादी की, इसके बाद 23 मार्च को आत्महत्या कर ली।

मामले में कोतवाल हरमीत सिंह ने बताया कि दोनों शव का पीएम कराया गया और परिजनों को सौंप दिया है। कानपुर और कानपुर देहात की पुलिस ने युवक व नाबालिग लड़की को तलाशने की कोशिश की, लेकिन 42 दिनों तक पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला। कुछ दिन पहले युवक के नंबर से पुलिस को पता लगा कि दोनों जबलपुर में हैं। जब तक पुलिस पहुंचती दोनों की मौत की खबर आ गई।