13.1 C
Delhi
Sunday, November 23, 2025

चंदौली : बेकाबू कार दरवाजा व दीवार तोड़ घुसी घर में, वृद्ध महिला की मौत 

चंदौली : बेकाबू कार दरवाजा व दीवार तोड़ घुसी घर में, वृद्ध महिला की मौत 

चंदौली।
मनीष वर्मा 
तहलका 24×7
           चंदौली के दिरेहूं गांव में शनिवार को एक बेकाबू कार सड़क किनारे स्थित घर का दरवाजा और दीवार तोड़ते हुए अंदर घुस गई। हादसे में चारपाई पर सो रही महिला की कार से कुचल कर मौत हो गई। मौके पर जुटे लोगों ने कार चालक को पकड़ लिया। पुलिस कार एंव शव को कब्जे में लेकर चालक को गिरफ्तार कर कोतवाली ले गई।
दिरेहूं गांव निवासी अलीमशाह के घर कुछ रिश्तेदार कार से आए थे। शनिवार की सुबह कार में लगी चाबी देखकर रिश्तेदार जावेद का बेटा कार को स्टार्ट कर गांव में घूमने निकल गया। इस दौरान अचानक कार बेकाबू हो गई। तेज रफ्तार कार सड़क किनारे स्थित शहाबुद्दीन के घर का दरवाजा और दीवार तोड़ते हुए अंदर घुस गई। कार की चपेट में आकर चारपाई पर सो रही शहाबुद्दीन की माता मफीदून (65) की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना से घर में कोहराम मच गया। मौके पर गांवों वालों की भीड़ जुट गई। लोगों ने कार चालक को पकड़ लिया।
घटना की सूचना मिलते ही चकिया कस्बा चौकी इंचार्ज हरिकेश कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। इसके बाद कार को कब्जे में लेकर चालक को पकड़ कर कोतवाली ले गए। वहीं वृद्धा की मौत से परिजनों का रो-रोकर हाल बेहाल हो गया। इस संबंध में कोतवाल मुकेश कुमार ने बताया कि घटना में शामिल कार को कब्जे में ले लिया गया है और तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम... "सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

सामाजिक न्याय व सैनिक सम्मान के प्रतीक थे नेता जी: राकेश मौर्य

सामाजिक न्याय व सैनिक सम्मान के प्रतीक थे नेता जी: राकेश मौर्य जौनपुर। एखलाक खान तहलका 24x7            ...

More Articles Like This