17.1 C
Delhi
Sunday, January 18, 2026

चाइनीज मांझे ने ली बाइक सवार डाक्टर की जान

चाइनीज मांझे ने ली बाइक सवार डाक्टर की जान

# प्रतिबंध के बावजूद मौत का धंधा जारी, प्रशासन पर उठे सवाल

जौनपुर।
गुलाम साबिर 
तहलका 24×7
               प्रतिबंधित चाइनीज मांझे ने एक बार फिर जान ले ली। केराकत मार्ग पर बाइक सवार युवक की गला कटने से मौत हो गई। इस घटना ने जिले में चाइनीज मांझे की खुलेआम बिक्री और प्रशासनिक लापरवाही को एक बार फिर कटघरे में खड़ा कर दिया है।जानकारी के अनुसार केराकत के शेखजादा निवासी फिजियो थेरेपिस्ट समीर शेख पुत्र जावेद अहमद बाइक से घर लौट रहे थे।
जैसे ही वह प्रसाद तिराहा के पास पहुंचे, अचानक चाइनीज मांझा उसके गले में फंस गया। मांझे की धार से गला कटने के कारण वह बाइक से असंतुलित होकर गिर पड़े। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।जिले में इससे पहले भी चाइनीज मांझे से कई लोगों की जान जा चुकी है। बावजूद इसके घातक मांझा बाजारों में खुलेआम बिक रहा है।
शासन द्वारा लगाए गए प्रतिबंध जमीनी स्तर पर केवल कागज़ी साबित हो रहे हैं। सामाजिक संगठनों द्वारा कई बार प्रशासन को चेताया गया, विरोध प्रदर्शन किए गए और सख़्त कार्रवाई की मांग उठाई गई, लेकिन न तो अवैध बिक्री पर प्रभावी रोक लगी और न ही निगरानी व्यवस्था को मजबूत किया गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह घटना महज दुर्घटना नहीं, बल्कि प्रशासनिक लापरवाही का परिणाम है। यदि समय रहते सख़्त कार्रवाई होती, तो एक परिवार को उजड़ने से बचाया जा सकता था।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम... "सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

इमाम हुसैन के मदीने से कर्बला सफर की याद में निकला 38 रजब का जुलूस

इमाम हुसैन के मदीने से कर्बला सफर की याद में निकला 38 रजब का जुलूस शाहगंज, जौनपुर।  एखलाक खान  तहलका 24x7     ...

More Articles Like This