जमीनी विवाद में चाकू से हमला कर बड़े भाई को उतारा मौत के घाट, भाभी गंभीर
गाजीपुर।
तहलका 24×7
सादात थानाक्षेत्र के भीमापार स्थित हुसैनपुर मधुकर गांव में जमीनी विवाद में सगे भाई ने पम्पिंग सेट चालू करने का बहाना बनाकर बड़े भाई व उसकी पत्नी को चाकुओं से छलनी कर दिया। जिससे भाई की मौत हो गयी। भाभी की हालत गम्भीर बनी हुई है। जिसे सैदपुर सीएचसी से रेफर कर दिया गया है। घटना के बाद पूरे गांव में हड़कम्प मच गया है। परिजनों में कोहराम मचा है।

राजबली यादव का जमीन को लेकर अपने सगे छोटे भाई कैलाश यादव से काफी समय से विवाद चल रहा था, जिसमें पूर्व में दोनों पक्षों में कोतवाली में सुलह समझौता भी हुआ था। मंगलवार की सुबह राजबली खेत में पानी ले जाने के लिए पम्पिंग सेट चालू करने जा रहे थे। इसी बीच कैलाश भाई राजबली से उलझने लगा। मना करने पर मारपीट पर आमादा हो गया। जिसके बाद बीच बचाव करने के लिए राजबली की पत्नी चंद्रकला देवी पहुंची। उसी समय कैलाश ने चाकू निकाला और राजबली के पेट व पीठ पर कई वार कर दिया। पति को बचाने आई चंद्रकला के पेट में भी ताबड़तोड़ कई वार किया। जिसके बाद गांव में हड़कम्प मच गया।

घटना के बाद दोनों घायलों को किसी तरह से सैदपुर सीएचसी लाया गया, जहां चिकित्सक ने राजबली को मृत घोषित कर दिया, जबकि चंद्रकला को उपचार के लिए वाराणसी रेफर कर दिया गया। इधर राजबली की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक एलआईसी के एजेंट का काम करके परिवार का भरण पोषण करता था।
मामले में क्षेत्राधिकारी सैदपुर ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गयी है, विधिक कार्रवाई की रही है।