जमीनी विवाद में दो पक्ष भिड़े, तीन महिलाओं समेत छह लोगों का हुआ चिकित्सकीय परीक्षण
सुइथाकला, जौनपुर। 
राजेश चौबे
तहलका 24×7
              क्षेत्र के शेषपुर गांव में रविवार देर शाम जमीनी विवाद में दो पक्ष भिड़ गए। जिसमें आधा दर्जन लोग घायल हो गए। मामला पुलिस में पहुंचने पर तीन महिलाओं समेत छह लोगों का चिकित्सकीय परीक्षण कराया गया, जिसमें एक किशोर की हालत गंभीर देख चिकित्सक ने उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।

उक्त गांव में रविवार की रात जमीनी विवाद में दोनों पक्षों के शमीम (17) पुत्र झिंझनी, झिंझनी (50) पुत्र बाबू, सेरल निशा (40) पत्नी झिंझनी, मुस्कान (25) पत्नी राजधानी, अंजुल निशा (50) पत्नी सुक्खू और सुक्खू (55) पुत्र बाबू का स्थानीय सीएचसी पर चिकित्सकीय परीक्षण कराया गया। जिसमें शमीम की हालत गंभीर देख चिकित्सक ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।प्रभारी निरीक्षक अमित सिंह ने मामले में अनजान बताते हुए पता लगाने की बात कही।

                                    






