31.1 C
Delhi
Thursday, June 27, 2024

जमीनी विवाद में मारपीट, वृद्ध की मौत, दो महिला समेत तीन नामजद 

जमीनी विवाद में मारपीट, वृद्ध की मौत, दो महिला समेत तीन नामजद

जौनपुर। 
गुलाम साबिर 
तहलका 24×7 
               चंदवक थाना क्षेत्र के लेवरूवा दुबान गांव में रविवार सुबह जमीनी रंजिश में हुई झड़प के बाद मारपीट में वृद्ध की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के पुत्र की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी युवक उसकी माँ और बहन के विरुद्ध हत्या का केस दर्ज किया।
उक्त गांव निवासी धर्मदेव गोड़ व धर्मेंद्र यादव उर्फ लाला के बीच जमीनी विवाद को लेकर काफी समय से अदावत चल रही थी।रविवार सुबह छह बजे पशुओं की नाद को धर्मेंद्र ने आगे बढ़ाया तो धर्मदेव पक्ष के लोगों ने इसका विरोध किया।
इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में गाली गलौज व मारपीट हो गई। आरोप है कि धर्मेंद्र के परिवार के लोगों ने धर्मदेव गोड़ (75) को मारपीट कर कंक्रीट पर पटक दिया, जिससे सिर में गम्भीर चोटें आईं और वह अचेत हो गए। परिजन अस्पताल ले गए जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मृतक के पुत्र प्रदीप की तहरीर पर धर्मेंद्र यादव पुत्र राजदेव, उसकी बहन रूबी, मां धनौती देवी के विरुद्ध हत्या सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर एक को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी रही।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम..."सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

पूर्वांचल का एक ‘माननीय’ भर्ती परीक्षाओं का है बेताज खिलाड़ी

पूर्वांचल का एक 'माननीय' भर्ती परीक्षाओं का है बेताज खिलाड़ी कैलाश सिंह/अशोक सिंह नई दिल्ली/लखनऊ  टीम तहलका 24x7          ...

More Articles Like This