जरूरतमंद लोगों के प्रति संवेदनशील होना ही मानवीय मूल्यों की पहचान: एसडीएम
शाहगंज, जौनपुर।
विजय यादव
तहलका 24×7
नगर के एक मैरेज लान में आयोजित लायंस क्लब के चार्टर डे के अवसर पर नेकी द्वार और कंबल वितरण समारोह में उपजिलाधिकारी कुणाल गौरव ने जरूरतमंद लोगों के प्रति संवेदनशील होना ही मानवीय मूल्यों की पहचान बताया। इस दौरान उन्होंने पांच जरूरतमंदों को अपने हाथों कंबल वितरित कर समारोह को गति दिया। इसके पूर्व संस्था के पदाधिकारियों द्वारा मुख्य अतिथि सहित अन्य विशिष्ट अतिथियों को स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्र भेंट कर स्वागत किया गया।

उद्बोधन की कड़ी में उप जिलाधिकारी ने लायंस क्लब के इतिहास को लोगों के बीच साझा करते हुए विभिन्न क्षेत्रों में उसके द्वारा किए जा रहे सेवा कार्यों को बखूबी गिनाया। वक्ताओं की कड़ी में अनिल उपाध्याय, डा. राजकुमार मिश्र, प्रभारी निरीक्षक केके सिंह ने भी बतौर विशिष्ट अतिथि अपने विचार रखे। तत्पश्चात आए हुए अतिथियों द्वारा संस्था के पूर्व अध्यक्षों और अन्य पदाधिकारी को अंगवस्त्र और माल्यार्पण कर स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।

इस दौरान 370 जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरित किया गया।साथ ही नेकी द्वार कार्यक्रम में मनपसंद कपड़े पाकर लोग चहक उठे। संस्था अध्यक्ष अरुण पांडेय के स्वागत उद्बोधन द्वारा समारोह की औपचारिक घोषणा हुई।इस दौरान महेंद्र जायसवाल, मनीष अग्रहरि, शुभम् गुप्ता, डा. आलोक सिंह पालीवाल, पंकज सिंह, राहुलराज मिश्र, राजेश चौबे समेत अन्य लोग मौजूद रहे। संचालन रविकांत जायसवाल और समापन कार्यक्रम संयोजक मनोज पाण्डेय और रोमिल अग्रहरि के उद्बोधन के साथ हुआ।








