13.1 C
Delhi
Sunday, November 23, 2025

जांच में भारी गोलमाल उजागर, जांच अधिकारी के सामने ग्रामीणों ने लगाए भ्रष्टाचार के आरोप

जांच में भारी गोलमाल उजागर, जांच अधिकारी के सामने ग्रामीणों ने लगाए भ्रष्टाचार के आरोप

खुटहन, जौनपुर। 
मुलायम सोनी
तहलका 24×7
               बदलापुर विकास खंड के सुतौली गांव में प्रधान के द्वारा कराए गए अब तक के विकास कार्यों के निरीक्षण में तमाम खामियां उजागर हुई। जांच अधिकारी के समक्ष मुखर होकर ग्रामीणों ने प्रधान के खिलाफ भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए। नामित अधिकारी ने जांच आख्या गोपनीय रखा। बताया कि आख्या जिलाधिकारी को प्रेषित की जाएगी।
गांव निवासी दीपक तिवारी व देवेन्द्र तिवारी ने हलफनामा के साथ जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र को पत्र देकर आरोप लगाया कि गांव की प्रधान आरती देवी पत्नी अवधेश तिवारी द्वारा गांव के विकास कार्यों में भारी अनियमितता की गई है। इनके द्वारा कागज पर काम दिखाकर लाखों रुपए का गबन किया गया है। डीएम ने जांच के लिए जिला पिछड़ा वर्ग अधिकारी एनके विश्वकर्मा को नामित कर जांच आख्या प्रस्तुत किए जाने का आदेश दिया।
जिसके अनुपालन में गुरुवार को विकास कार्यों का स्थलीय सत्यापन, कामों की गुणवत्ता का निरीक्षण करने अधिकारी गांव पहुंच गए। विद्यालय, पंचायत भवन, आवास, तालाब, स्ट्रीट लाइटें, रीबोर, मनरेगा जाबकार्ड आदि का बारीकी से निरीक्षण किया। जिसमें तमाम खामियां उजागर हुई। इस दौरान उपस्थित ग्रामीणों ने प्रधान के खिलाफ तमाम आरोप लगाए। अधिकारी ने कहा कि जांच आख्या जिलाधिकारी को सौंपी जाएगी। उन्हीं के द्वारा अग्रिम कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम... "सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

सामाजिक न्याय व सैनिक सम्मान के प्रतीक थे नेता जी: राकेश मौर्य

सामाजिक न्याय व सैनिक सम्मान के प्रतीक थे नेता जी: राकेश मौर्य जौनपुर। एखलाक खान तहलका 24x7            ...

More Articles Like This