जिलाधिकारी के आदेश पर पोस्टमार्टम के लिए कब्र से निकाला गया महिला का शव
# मायके वालों ने ससुरालीजन पर लगाया था दहेज हत्या का आरोप
निजामाबाद।
फैज़ान अहमद
तहलका 24×7
थाना क्षेत्र के कुजियारी गांव में जिलाधिकारी के निर्देश पर नायब तहसीलदार के नेतृत्व में एक विवाहिता की लाश कब्र खोद कर निकाली गई। जिसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। मौत के मामले में मायके वालों ने ससुरालीजन पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है। इस दौरान लोगों की भीड़ जुटी रही।

तरवां थाना क्षेत्र के हरिदासपुर गांव निवासी भूलन बनवानी ने अपनी पुत्री रेखा की शादी छह साल पूर्व कुजियारी गांव निवासी राहुल से की थी। 14 अक्तूबर को रेखा की संदिग्धावस्था में मौत हो गई और ससुराल वालों ने पुलिस को सूचना दिए बगैर शव दफना दिया। मृतक की मां कालबा देवी ने निजामाबाद थाने में ससुराल पक्ष पर दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी। मुकदमा दर्ज होने के बाद उसने शव को कब्र से निकलवा कर पोस्टमार्टम कराने की भी मांग की। जिस पर नायब तहसीलदार अभिषेक सिंह के नेतृत्व में टीम रविवार को कुजियारी गांव के कब्रिस्तान में पहुंची और ग्रामीणों की मौजूदगी में कब्र खोद कर मृतका रेखा का शव निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

नायब तहसीलदार अभिषेक सिंह ने बताया कि थाने में दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज हुआ। मां की मांग पर ही कब्र से लाश पीएम के लिए भेजी गई। एसओ ने बताया कि पीएम रिपोर्ट आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।