जेसीआई ने आयोजित किया फ्यूचर प्रशिक्षण कार्यक्रम, विद्यार्थियों ने सीखा इंटरव्यू स्किल
शाहगंज, जौनपुर।
एखलाक खान
तहलका 24×7
नगर की प्रमुख सामाजिक संस्था जेसीआई शाहगंज सिटी ने श्री विश्वनाथ पीजी कॉलेज कलान में “फ्यूचर” प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया। गुरुवार को आयोजित प्रशिक्षण सत्र में प्रतिभागियों को प्रशिक्षक रविकांत जायसवाल ने इंटरव्यू स्किल की बारीकियों से परिचित कराया।संस्था अध्यक्ष दीपा सेठ ने बताया कि जेसीआई इंडिया डिग्री कॉलेज में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए “फ्यूचर” प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाती है।इसमें विद्यार्थियों को भविष्य में आने वाली चुनौतियों से निपटना सिखाया जाता है और उन्हें कुशल बनाया जाता है।

इसी के तहत गुरुवार को कलान स्थित श्री विश्वनाथ सिंह पीजी कॉलेज में फ्यूचर ट्रेनिंग का आयोजन किया गया, जिसमें उन्हें इंटरव्यू देने के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों व बारीकियों के विषय में बताया गया।जोन ट्रेनर रविकांत जायसवाल ने तीन कड़ियों, इंटरव्यू से पहले, इंटरव्यू के दौरान और इंटरव्यू के बाद की पूरी जानकारी दी। विद्यार्थियों ने फीडबैक सत्र में अपने अनुभव को साझा किया। मुख्य अतिथि संस्थान के प्रशासनिक अधिकारी अतुल कुमार सिंह ने कहा कि स्वयं को बेहतर तरीके से अभिव्यक्त करने की कला ही हमें कामयाबी दिलाती है।

उन्होंने कहा कि रोजगार के लिए जरूरी है हमें साक्षात्कार देने का सही तरीका मालूम हो। उन्होंने संस्था को प्रशिक्षण सत्र आयोजित करने की शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम को विशिष्ट अतिथि जेसीआई इंडिया के राष्ट्रीय समन्वयक अविनाश जायसवाल, प्रधानाचार्य मनोज सिंह, आईटीआई के प्रधानाचार्य वैभव प्रताप सिंह और पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्रधानाचार्य अरुण कुमार ने भी संबोधित किया। संचालन पूर्व अध्यक्ष सौरभ सेठ ने किया। सचिव आदित्य गुप्ता ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

कार्यक्रम में वीरेंद्र जायसवाल, अमृता जायसवाल, हिमांशु गुप्ता, उत्कर्ष मिश्रा, रमन मिश्रा, विनय सिंह आदि मौजूद रहे।








