जौनपुर : अंतरराष्ट्रीय वेब कॉन्फेंस में विजेता चतुर्वेदी “यंग जूलॉजिस्ट” अवार्ड से सम्मानित
जौनपुर।
विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
तहलका 24×7
तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय वेब कॉन्फेंस कोविड-19 सेकंड वेब चैलेंजेस फ़ॉर सस्टेनेबल डेवलपमेन्ट 13 से 15 सितंबर 2021 में आयोजित ऑनलाइन कॉन्फ्रेंस में तिलकधारी महाविद्यालय जौनपुर के प्राणि विज्ञान विभाग के शिक्षक डॉ देवब्रत मिश्रा के निर्देशन में शोध कार्य कर रही शोध छात्रा विजेता चतुर्वेदी को एशियन बायोलॉजिकल रिसर्च फाउंडेशन प्रयागराज की कार्यकारी परिषद ने विजेता चतुर्वेदी द्वारा प्रस्तुत शोध पत्र “कोविड-19 लाकडाउन के दरम्यान पृथ्वी और पारिस्थितिकी तंत्र का ह्रास कम हुआ इसे कैसे बचाया जाए” पर अपना शोध पत्र ऑनलाइन प्रस्तुत किया।









