29.1 C
Delhi
Saturday, October 11, 2025

जौनपुर : अघोषित बिजली कटौती से आमजन हलकान, बढ़ रहा है आक्रोश

जौनपुर : अघोषित बिजली कटौती से आमजन हलकान, बढ़ रहा है आक्रोश

शाहगंज।
रविशंकर वर्मा
तहलका 24×7
                   तहसील क्षेत्र में बिजली की अघोषित कटौती से आम जनमानस हलकान है। कस्बा समेत ग्रामीण क्षेत्रों में हाहाकार मचा हुआ है। अब लोगों का सब्र का बांध टूट रहा है और लोगों में आक्रोश बढ़ रहा है।
कस्बे के सभी फीडरों में अघोषित बिजली कटौती हो रही है वहीं गुड़बड़ी उपकेंद्र के कोपा फीडर के दायरे में आने वाले गांव नरवारी, लतीरपुर, कोपा, परासिन, मदरहां, बहोरनपुर, सरवनपूरा, पट्टी, चकेसर, मदनकोल, जमदरां, सलेमपुर, मित्तूपुर, गजरिया, बरौत, भटौली, हुसैनाबाद, खानपुरचौरवा, गुड़बड़ी, अतरडीहा, राजधरपुर, भरारी, मुजफ्फरपुर, गोल्हागौर, गोड़िला, ताखा पश्चिम शिवपुर, कुड़ियारी, शिवराजपुर, चक हकीमी, छभवा के ग्रामीण कोपा फीडर से परेशान हैं।
यहाँ के स्थानीय निवासी आलोक सिंह, आकाश साहू, अनूप जायसवाल, रोहित गुप्ता, डॉ. सुशील प्रजापति, अखिलेश यादव, शनि यादव, मोहन यादव, कालीचरण गुप्ता, रोहित गुप्ता, दुर्गाप्रसाद गुप्ता, विनोद गुप्ता, हिमांशु गौड़, रवि यादव, शिवा शर्मा, महफूज अहमद, राशिद अली, डॉ. पप्पू रिजवी आदि का कहना है कि जब भी हल्का सी आंधी या बारिश आती है तो उस दिन लाइट गायब हो जाती है। फोन करने पर लाइनमैन फोन नहीं उठाते हैं, अगर उठा भी लेते हैं तो कुछ ना कुछ समस्या बता देते हैं जिससे जनता को अंधेरे में गुजर कराना पड़ता है।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम... "सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

करवा चौथ: सुहागिनों ने अर्घ्य देकर किया ब्रत का पारण

करवा चौथ: सुहागिनों ने अर्घ्य देकर किया ब्रत का पारण पिंडरा, वाराणसी। नितेश गुप्ता तहलका 24x7              ...

More Articles Like This