जौनपुर : अबूझ कारणों से फांसी लगाकर युवक ने की आत्महत्या
सुइथाकलां।
उपेन्द्र सिंह
तहलका 24×7
सरपतहां थाना क्षेत्र के बुमकहां गांव में सुबह रस्सी के सहारे फांसी लगाकर एक युवक ने आत्महत्या कर ली। जो क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। इधर पुलिस मामले में अपने को अनजान बता रही है।

बताया जा रहा है कि गांव निवासी रामप्रसाद गौतम का चौबीस वर्षीय बेटा देवानंद शनिवार सुबह लगभग दस बजे के आस-पास संदिग्ध परिस्थितियों में घर में रस्सी के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी होते, ही लोगों में सनसनी फैल गई। बताया जाता है मृतक अपने पिता की दूसरी सन्तान था जबकि दो भाई और है। वह पेशे से वह पिकअप चालक था। घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया। घटना की जानकारी के बारे में पूछने पर थानाध्यक्ष विक्रम लक्ष्मण सिंह उन्होंने कहा मुझे पता नहीं है ग्रामीण और परिजनों की मानें तो आनन फानन में लाश का अंतिम संस्कार कर दिए।








