26.7 C
Delhi
Friday, April 19, 2024

जौनपुर : आईटीआई मेले ने पूरा किया 296 युवाओं के रोजगार का सपना

जौनपुर : आईटीआई मेले ने पूरा किया 296 युवाओं के रोजगार का सपना

# राज्य मंत्री गिरीश चंद यादव ने फीता काट कर मेले का उद्घाटन

जौनपुर।
विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
तहलका 24×7
                 रोजगार मेले में विभिन्न कंपनियों ने हुनर के अनुसार 296 बेरोजगारों का नौकरी के लिए चयन किया। मेले में 14 कंपनियों ने प्रतिभाग किया था। नौकरी मिलने से युवा उत्साहित हैं। राज्य मंत्री गिरीश चंद यादव ने मेले में सभी अभ्यर्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार में नौकरियां का अंबार लगा है लोगों को बढ़-चढ़ हिस्सा लेना चाहिए अब तक भाजपा सरकार ने 400000 लोगों को नौकरी दी है।जिला स्तरीय रोजगार मेला का आयोजन बुधवार को सिद्धीकपुर के आईटीआई परिसर में हुआ। मेले में नौकरी के लिए 552 युवक- युवतियों ने पंजीकरण कराया था।मेले में 296 युवक-युवतियों का चयन किया गया। मेले में नामी गिरामी कंपनी प्रतिभाग कर रही है।

टाटा मोटर्स, व्हील इंडिया लिमिटेड, वैराक इंजियरिंग, स्नाइडर इंजियरिंग, मदरसन लिमिटेड इंडिया, हॉकिंस कुकर्स लिमिटेड, वरुण वेबरेज लिमिटेड, एच आई एल लिमिटेड, कलर कोम इंडिया लिमिटेड, बर्फी स्टील एलएलपी, यूएएल लिमिटेड, नितेश इंजियरिंग, मेक ऑर्गेनिक लिमिटेड इंडिया, एक्सचेंज एक्सवा लिमिटेड, पुखराज हेल्थ केयर, शिव शक्ति बायोटेक, मगधा एग्रोटेक, जैसी नामी कम्पनी प्रतिभाग किया। जिला सेवा योजन अधिकारी राजीव कुमार सिंह ने बताया कि विभिन्न कंपनियों ने योग्यता के अनुसार युवक-युवतियों का इंटरव्यू लेकर चयन किया है। इसमें आईटीआई, पॉलीटेक्निक आदि की योग्यता धारक बेरोजगार शामिल हुए थे। इस मौके भगवत दयाल संयुक्त निदेशक वाराणसी, हर्ष प्रताप सिंह उपायुक्त ,पर राजकीय आईटीआई के प्रधानाध्यापक राकेश कुमार, सुनील कुशवाहा सभाजीत यादव अभय शर्मा सुनील कुमार आदि अध्यापकगण मौजूद रहे।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

लाईव विजिटर्स

37036161
Total Visitors
411
Live visitors
Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम..."सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

कूटरचित दस्तावेज से लोन लेने का आरोपी गिरफ्तार

कूटरचित दस्तावेज से लोन लेने का आरोपी गिरफ्तार पिंडरा, वाराणसी। नीतेश गुप्ता  तहलका 24x7               फाइनेन्स कम्पनी में...

More Articles Like This