22.4 C
Delhi
Friday, November 7, 2025

जौनपुर : आदित्य ने नीट क्वालिफाई कर बढ़ाया क्षेत्र का मान 

जौनपुर : आदित्य ने नीट क्वालिफाई कर बढ़ाया क्षेत्र का मान 

शाहगंज।
रविशंकर वर्मा 
तहलका 24×7 
                नीट परीक्षा का रिजल्ट घोषित होते ही परीक्षार्थियों के चेहरे खुशी से खिल उठे। इस परीक्षा में जनपद का दबदबा भी देखने को मिला। खुटहन थाना क्षेत्र के रहने वाले बजरंग बली के पुत्र आदित्य अग्रहरि ने सफलता हासिल कर क्षेत्र समेत जनपद का नाम रौशन किया।
आदित्य ने 720 नम्बर में से 636 अंक हासिल कर अपने माता पिता के साथ साथ अपने गाँव का नाम भी रोशन किया है। जिस कारण उनके चाहने वालों में एक खुशी की लहर देखने को मिल रही है। अपनी आखों से बहते खुशी के आसूं को पोछते हुए बजरंग बली अग्रहरि ने बताया कि आदित्य बचपन से ही अपने भविष्य के प्रति काफी संवेदनशील रहा है, जिस उम्र में बच्चे खेलने कूदने को ज्यादा तरजीह देते हैं उस समय आदित्य अपनी पढा़ई पर ध्यान देता था, जिसका नतीजा है कि आज उसने नीट परीक्षा उत्तीर्ण करके मेरा सिर गर्व से ऊॅंचा कर दिया, मेरी यहीं कामना है कि वह अपने जीवन पथ पर हमेशा आगें बढ़ता रहें, और लोगों की सेवा करना ही अपने जीवन का लक्ष्य बनाएं।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम... "सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

बेटे की मौत का सदमा नहीं झेल पाया पिता, तेरहवीं के दिन हुई मौत

बेटे की मौत का सदमा नहीं झेल पाया पिता, तेरहवीं के दिन हुई मौत खेतासराय, जौनपुर। डॉ. सुरेश कुमार तहलका 24x7    ...

More Articles Like This