जौनपुर : एक साल में बढ़े 3.67 लाख आयुष्मान लाभार्थी
जौनपुर।
रविशंकर वर्मा
तहलका 24×7
पिछले एक साल में आयुष्मान कार्डधारकों की संख्या 3.67 लाख बढ़ी है। जबकि केवल छह नए अस्पताल ही बढ़ाए गए। आयुष्मान कार्डधारकों के इलाज के लिए जिले में अब कुल 50 अस्पतालों का चयन किया गया है।

आयुष्मान भारत योजना के तहत कुल 314149 परिवारों का चयन किया गया है। कुल सदस्यों की संख्या 1334398 है। कुल 235617 परिवारों के 826344 लोगों को कवर किया गया। अब तक 40236 लाभार्थियों का इलाज किया जा चुका है। इनके इलाज पर 56.83 करोड़ खर्च हुआ है। योजना के तहत पांच लाख तक के निशुल्क इलाज की व्यवस्था है। जागरूकता के अभाव में अभी तक जिले में केवल 40 हजार लोगों ने ही इलाज कराया है। आयुष्मान योजना के प्रणाली प्रबंधक हिमांशु शेखर सिंह का कहना है कि सभी अस्पतालों में मरीजों को इलाज की सुविधा दी जा रही है।

इस संदर्भ में मुख्य चिकित्साधिकारी डा. लक्ष्मी सिंह ने बताया कि आयुष्मान भारत योजना के तहत चयनित परिवार को इस योजना का पूरा लाभ दिया जा रहा है। चयनित परिवारों की जिम्मेदारी है कि वह इस योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाएं। इस योजना में पांच लाख तक का इलाज नि:शुल्क कराने की व्यवस्था है।








