जौनपुर : एसडीएम ने किया ईट भट्टों पर औचक निरीक्षण, मचा हड़कंप
केराकत।
पंकज राय
तहलका 24×7
मंगलवार को एसडीएम ने क्षेत्र के देवकली स्थित कई ईट भट्ठा का औचक निरीक्षण किया जिससे अवैध रूप से एवं बिना मानक के चल रहे ईट भट्ठा संचालकों में हड़कंप मच गया।
जांच के पूर्व संग्रह अमीन द्वारा ईट भट्ठा मालिकों को अवगत करा दिया गया था वह जांच के समय ईट भट्टे पर उपस्थित रहेंगे इसके बाद भी भट्ठा मालिक अनुपस्थित पाए गए। जिससे दूरभाष पर संपर्क का प्रयास करने पर मोबाइल स्विच ऑफ मिला। मौके से दो ट्रैक्टर ट्राली केराकत कोतवाली पुलिस के हवाले करते हुए भट्टे पर मौजूद मुंशी को निर्देशित कर दिया गया कि जिलाधिकारी जौनपुर के अग्रिम आदेश तक भट्ठे का संचालन पूरी तरह बंद रहेगा। मौके पर तैयार लगभग एक लाख कच्ची ईट को नष्ट करा दिया गया। अग्रिम आदेश तक ईट भट्टे को सीज कर दिया गया। जांच कार्रवाई में मौके पर एसडीएम, केराकत खनन अधिकारी, सहायक आयुक्त राज्य कर व श्रम विभाग से लेबर एंड फोर्स ऑफिसर जिला पंचायत के इंस्पेक्टर मौजूद रहे। राज ईट उद्योग देवकली जांच में ठीक पाया गया।