जौनपुर : कंप्यूटराइज्ड डिग्री के लिए छात्रों को देना होगा 200 रुपये शुल्क
# रसीद कटने के 10 दिन बाद कंप्यूटराइज डिग्री पीयू से होगी उपलब्ध
जौनपुर।
विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
तहलका 24×7
वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में फर्जी डिग्री के मामले को लेकर विश्वविद्यालय की काफी किरकिरी हुई। दीक्षांत समारोह में शामिल होने आईं राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने भी जवाब तलब किया। हालांकि विश्वविद्यालय ने छात्रों की सहूलियत को देखते हुए कंप्यूटराइज डिग्री देने के लिए 200 रुपये देने का प्रावधान किया है।

पिछले महीने वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में डिग्री को लेकर कई सवाल खड़े हुए थे। इसमें डिग्री विभाग को कुलपति प्रो. वंदना सिंह ने निरीक्षण के बाद पूरी तरीके से सील करवा दिया था। कुछ कर्मचारियों पर मुकदमा भी दर्ज किया गया। इसके बाद डिग्री को लेकर छात्रों को परेशानी भी बढ़ी। विश्वविद्यालय ने परेशानी को देखते हुए फैसला किया। उसमें उन सभी पुराने छात्रों को जिन्होंने डिग्री एक बार ले ली है और दोबारा डिग्री लेने की आवश्यकता पड़ रही है, उन्हें 200 रुपये विश्वविद्यालय को देना होगा। कंप्यूटराइज डिग्री उन्हें उपलब्ध कराई जाएगी। आवेदन के 10 दिन बाद छात्रों को डिग्री मिल सकेगी।

इस संदर्भ में परीक्षा नियंत्रक बीएन सिंह ने बताया कि पुराने छात्र जिन्हें डिग्री दोबारा चाहिए उसके लिए उन्हें 200 रुपये का खर्च देना पड़ेगा। रसीद काटने के 10 दिन बाद उन्हें कंप्यूटराइज डिग्री विश्वविद्यालय से उपलब्ध कराई जाएगी जिससे फर्जीवाड़ा में रोक लगेगी।








