36.1 C
Delhi
Thursday, March 28, 2024

जौनपुर : कायस्थ कल्याण समिति ने आयोजित किया भगवान श्री चित्रगुप्त पूजनोत्सव

जौनपुर : कायस्थ कल्याण समिति ने आयोजित किया भगवान श्री चित्रगुप्त पूजनोत्सव

जौनपुर।
विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
तहलका 24×7
                कायस्थ कल्याण समिति द्वारा आयोजित भगवान श्री चित्रगुप्त पूजनोत्सव व सम्मान कार्यक्रम नगर के मियांपुर स्थित मंगलम लॉन में भव्य रूप से मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य एमएलसी आशुतोष कुमार सिन्हा जी रहे एंव विशिष्ट अतिथि राकेश श्रीवास्तव रहे। मुख्य अतिथि एमएलसी आशुतोष सिन्हा द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने कहा कि जौनपुर शहर और जनपद वासियों से मेरा बड़ा ही जुड़ाव है और आप सब का स्नेह प्रेम सदा हमको मिलता रहा है इसी उम्मीद और विश्वास के साथ आप सबके साथ हर दुख सुख में आपकी बातों को सदन में पहुंचाने के लिए खड़ा हूं। विशिष्ट अतिथि राकेश श्रीवास्तव ने कहा जब भी समाज को मेरी आवश्यकता होगी हम हर समय समाज के लिए खड़े मिलेगे। समिति के अध्यक्ष डॉक्टर अशोक कुमार अस्थाना ने आए हुए अतिथियों, सम्मानित कायस्थ बंधुओं, पत्रकार बंधुओं का स्वागत किया।
कायस्थ समिति द्वारा आयोजित सम्मान कार्यक्रम में शिक्षा के क्षेत्र में कार्य हेतु मधुबाला श्रीवास्तव पूर्व सहायक अध्यापक और अमिता श्रीवास्तव पूर्व सहायक अध्यापिका नगर पालिका इंटर कॉलेज को सम्मानित किया गया। चिकित्सा के क्षेत्र में डॉ शशि प्रकाश श्रीवास्तव, डॉ प्रदीप श्रीवास्तव को सम्मानित किया गया। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा नामित शासकीय अधिवक्ता अनिल श्रीवास्तव, राजेश श्रीवास्तव ADJC, श्रीकांत श्रीवास्तव, विनोद श्रीवास्तव एडवोकेट, धार्मिक व सामाजिक कार्य, युक्ता श्रीवास्तव (SSA) पद पर चयनित होने पर, दिनेश श्रीवास्तव (मानव सेवा, सामाजिक क्षेत्र, करोना काल में कार्य करने हेतु) स्मृति चिन्ह और अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किए गए, साथ ही डॉ संजय श्रीवास्तव (नीति आयोग द्वारा सम्मानित भारत भूषण पुरस्कार के लिए) प्रीति श्रीवास्तव, संजय श्रीवास्तव एडवोकेट आदि को अंगवस्त्रम देकर सम्मान किया गया।
कार्यक्रम में कायस्थ समाज की ऊर्जावान बच्चों ने गीत, संगीत, नृत्य का शानदार की प्रस्तुति प्रस्तुत कर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में विशेष सहयोग शास्त्री डांस क्लास एकेडमी महिला शाखा व आनंद अस्थाना का रहा। महासचिव गौरव श्रीवास्तव ने समिति द्वारा वर्ष 2020-2021 के होने वाले कार्यक्रमों, कैंप, वस्त्र वितरण, कंबल वितरण, स्थापना दिवस अभिनंदन कार्यक्रम, वृक्षारोपण,भोजन वितरण, सहयोग आदि का विवरण विस्तार से सदन के सामने रखा। इस अवसर पर समिति के संस्थापक सदस्यों द्वारा प्रदीप श्रीवास्तव डीओ को समिति का सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार दिया गया।
इस अवसर पर समिति के संस्थापक सदस्य सुनील अस्थाना, रमेश दत्त श्रीवास्तव, प्रदीप कुमार अस्थाना, प्रदीप श्रीवास्तव डीओ, धीरज श्रीवास्तव, प्रदीप श्रीवास्तव पप्पू , सुरेश अस्थाना, दयाल शरण, डॉ रवि, ज्ञान चंद श्रीवास्तव (कोषाध्यक्ष), अमित श्रीवास्तव जिला महामंत्री भाजपा, अमित खरे, डॉ अखिलेश चंद्र श्रीवास्तव, विनीत श्रीवास्तव, राजेश किशोर, अमित श्रीवास्तव भाजपा नगर अध्यक्ष, डॉ जान्हवी श्रीवास्तव, पिंकी श्रीवास्तव एडवोकेट, रेखा श्रीवास्तव पूर्व सभासद, आलोक रंजन सिन्हा, मनीष श्रीवास्तव, आलोक रंजन एडवोकेट, डा राम मोहन, सुशील श्रीवास्तव सपा नेता, युवा अध्यक्ष गणतंत्र श्रीवास्तव, महिला अध्यक्ष डॉ मधुलिका श्रीवास्तव, रोली श्रीवास्तव, ज्योति श्रीवास्तव, अंशु श्रीवास्तव, अनुराधा श्रीवास्तव, सुनीता श्रीवास्तव, डॉ अपर्णा, डॉ पूनम श्रीवास्तव, विभा श्रीवास्तव, मनोरमा श्रीवास्तव, डॉ राहुल श्रीवास्तव, डॉ संजय श्रीवास्तव, प्रदीप श्रीवास्तव सरस्वती कोचिंग, गिरवर अस्थाना, राजन श्रीवास्तव, अजय श्रीवास्तव जज साहब, अनिल अस्थाना, विजय अस्थाना, डॉ सतीश मौर्य, राजेश तिवारी, मनीष गुप्ता लायंस, संजय श्रीवास्तव, विजय श्रीवास्तव, दिनेश श्रीवास्तव रिंकु, रितेश श्रीवास्तव, रवि श्रीवास्तव वकील इनकमटैक्स, अमित निगम, मनीष श्रीवास्तव पत्रकार, प्रेम प्रकाश श्रीवास्तव आदि तमाम सम्मानित कायस्थ उपस्थित रहेकार्यक्रम का संचालन महासचिव गौरव श्रीवास्तव, प्रदीप अस्थाना और आभार कार्यक्रम संयोजक दिनेश श्रीवास्तव ने किया।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

लाईव विजिटर्स

36789770
Total Visitors
403
Live visitors
Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम..."सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

माफिया मुख्तार अंसारी की हालत बिगड़ी, आईसीयू में 

माफिया मुख्तार अंसारी की हालत बिगड़ी, आईसीयू में  # खबर लगते ही परिवार के लोग पहुंचे बांदा लखनऊ।  विजय आनंद वर्मा  तहलका 24x7   ...

More Articles Like This