जौनपुर : कृषि विज्ञान केंद्र अमिहित में मनाया गया विश्व दुग्ध दिवस
# थनैला, खुरपका, मुंहपका एवं लंगड़ी जैसी बीमारी के बचाव की जानकारी दी गई
केराकत।
विनोद कुमार
तहलका 24×7
क्षेत्र के कृषि विज्ञान केंद्र अमिहित में विश्व दुग्ध दिवस मनाया गया इस अवसर पर मुख्यवक्ता केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ नरेंद्र रघुवंशी ने किसानों को अपने दुधारू पशुओं मैं थनैला, रोग, खुरपका, मुहपका एवं लंगडी जैसी बीमारी से बचाने के उपाय बताएं। साथ ही उन्होंने बताया कि यदि दुधारू पशुओं को दूध निकालने के बाद आधा घंटा तक बैठने ना दिया जाए तो 95% थनैला रोग स्वता समाप्त हो जाएगा क्योंकि दूध निकालने के बाद पशु यदि खड़ा रहे तो थन के संपर्क में बैक्टीरिया नहीं आएंगे और बचाव हो जाएगा। अब पशु को आधा घंटा दूध निकलने के बाद मिश्रण खिलाकर जैसे हरा चारा दाना का मिश्रण खिलाकर पशु को आधा घंटा तक खड़ा रखा जाए तो थनैला से बचाया जा सकता है।









