36.1 C
Delhi
Friday, March 29, 2024

जौनपुर : केमिस्ट्स एंड ड्रगिस्टस वेलफेयर एसोसिएशन ने आयोजित की शोक सभा

जौनपुर : केमिस्ट्स एंड ड्रगिस्टस वेलफेयर एसोसिएशन ने आयोजित की शोक सभा

जौनपुर।
विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
तहलका 24×7
               केमिस्ट्स एंड ड्रगिस्टस वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा जहांगीराबाद स्थित जिला कार्यालय दिवाकर मेडिकल स्टोर पर मेसर्स बिंदरू मेडिकेयर हजूरीबाग श्रीनगर के प्रोपराइटर माखनलाल बिंदरू जी की आतंकवादियों द्वारा किए गए कायराना जघन्य हत्याकांड के विरोध में संस्था के पदाधिकारियों एवं कार्य समिति सदस्यों द्वारा एक शोक सभा का आयोजन कर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया।शोक सभा की अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष शकील अहमद ने किया और स्वर्गीय माखनलाल जी की आत्मा की शांति हेतु उपस्थित पदाधिकारियों के साथ 2 मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि अर्पित किया।आगे उन्होंने इस तरह की कायराना हरकत के लिए आंतकवादियो की भर्त्सना किये।

संस्था के महामंत्री दिवाकर सिंह ने कहा कि इस तरह के कोई भी कृत्य निंदनीय है और दवा व्यवसायी समाज मर्माहत है। उन्होंने आगे कहा कि 9.50 लाख दवा व्यवसायियों की अखिल भारतीय संस्था ए आई ओ सी डी तथा प्रांतीय संस्था ओ सी डी यूपी ने सरकार से मांग की है कि इस दुस्साहस पूर्ण कृत्य को करने वालों पर सख्त कार्रवाई करते हुए कठोरतम दंड दिया जाए।इस परिवार द्वारा पांच दशकों की विषम परिस्थितियों में की गई जनसेवा को देखते हुए यथोचित सम्मान दिया जाए ।इस अवसर पर संस्था के कोषाध्यक्ष बंशीधर मौर्य, कार्यवाहक महामंत्री श्याम सिंह, ऑडिटर सुनील गुप्ता, संगठन मंत्री आशुतोष सिंह, कन्वीनर सर्जिकल महेश पांडे, सह मंत्री प्रशांत मौर्य, मीडिया प्रभारी संजीव सिंह एवं अखिलेश प्रजापति आदि लोग उपस्थित रहे।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

लाईव विजिटर्स

36800568
Total Visitors
669
Live visitors
Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम..."सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की मौत, बांदा जेल में बिगड़ी थी हालत 

माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की मौत, बांदा जेल में बिगड़ी थी हालत  लखनऊ।  स्पेशल डेस्क  तहलका 24x7            ...

More Articles Like This