34 C
Delhi
Saturday, April 20, 2024

जौनपुर : जेसीआई शाहगंज संस्कार के अध्यक्ष बने शाहिद नईम, बधाई देने वालों का लगा तांता

जौनपुर : जेसीआई शाहगंज संस्कार के अध्यक्ष बने शाहिद नईम, बधाई देने वालों का लगा तांता

शाहगंज।
रवि शंकर वर्मा
तहलका 24×7
              जेसीआई शाहगंज संस्कार की चुनावी बैठक गुरुवार की शाम नगर के एराकियाना मोहल्ला स्थित ग्रैंड लान में आयोजित हुई। जिसमें सर्वसम्मति से सर सैय्यद अहमद इंटर कालेज के प्रधानाचार्य मो. शाहिद नईम को अध्यक्ष चुना गया।

कार्यवाहक अध्यक्ष जेसी विशाल जायसवाल, संस्थापक अध्यक्ष जेसी गुलाम साबिर, पूर्व अध्यक्ष द्वय जेसी एखलाक खान, जेसी पंकज सिंह, सचिव जेसी फजल ए इलाही की देख-रेख में आयोजित चुनाव में सर सैय्यद अहमद इन्टर कालेज के प्रधानाचार्या व संस्कार टीम के संस्थापक उपाध्यक्ष मो. शाहिद नईम के नाम का प्रस्ताव निदेशक जेसी मिन्हाज इराकी ने दिया। जिस पर जेसी शोएब इदरीसी, जेसी शाहिद अंसारी, जेसी विनायक गुप्ता, जेसी सरफराज, जेसी सेराज आतिश, जेसी तलहा ज़ोहर, जेसी डॉ. तबरेज आलम, जेसी जीशान नईम आदि ने एक स्वर में समर्थन किया। पूर्व अध्यक्ष जेसी एख़लाक खान ने नवनियुक्त अध्यक्ष को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।

अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में नवनियुक्त अध्यक्ष ने कहा कि संस्थान के सभी सदस्य और पदाधिकारियों को साथ लेकर चलना है। प्रत्येक महीने में आयोजित होने वाले कार्यक्रम की रुपरेखा सभी के सहयोग से तय की जाएगी। उन्होंने सभी से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि जेसीआई इंडिया के मण्डल और नेशनल स्तर पर संस्कार टीम को पहुंचाने का लक्ष्य है। जिसमें आप सबकी महती सहभागिता जरुरी है।

इस मौके पर जेसी रज़ा हुसैन, जेसी ऋषिराज जायसवाल, जेसी हसन मेंहदी, जेसी इकरार खान, जेसी कफील राईन, जेसी डा. फारुक अरशद, जेसी श्रीश मोदनवाल समेत तमाम सदस्य व पदाधिकारी मौजूद रहे।
Mar 12, 2021

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

लाईव विजिटर्स

37047599
Total Visitors
578
Live visitors
Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम..."सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

थ्रेसर से उड़ रही धूल को लेकर भिड़े पड़ोसी, आठ पर केस 

थ्रेसर से उड़ रही धूल को लेकर भिड़े पड़ोसी, आठ पर केस  खुटहन, जौनपुर। मुलायम सोनी  तहलका 24x7          ...

More Articles Like This