जौनपुर : ट्रांसफार्मर जलने से अंधेरे में हैं बाजारवासी
बीबीगंज।
अनूप जायसवाल
तहलका 24×7
बीबीगंज बाजार में लगा ट्रांसफार्मर जलने से बाजार के लोग भीषण गर्मी में तीन दिनों से बेहाल हैं। अधिकारियों से मिन्नत खुशामद के बाद भी समस्या का समाधान न होने पर लोगों में खासा आक्रोश है।

जनपद के अंतिम छोर पर सुल्तानपुर व अंबेडकर नगर की सीमा से सटे बीबीगंज बाजार में लगा 100 केवीए का ट्रांसफार्मर भीषण गर्मी और भारी लोड के कारण तीन दिन पूर्व जल गया। जिसके चलते लोगों को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। भीषण गर्मी में बच्चे और बुजुर्गो का हाल बेहाल है, वहीं बिजली न होने से विद्युत आधारित कारोबार ठप्प हो चुके हैं।

बाजारवासी राजेश जायसवाल, अशोक सिंह, जग्गा यादव, शरद यादव, तारा श्रीवास्तव, उमेश मोदनवाल समस्या के समाधान के लिए विभाग के अधिकारियों का चक्कर काटने को मजबूर हैं, बावजूद इसके समस्या का समाधान न होने पर लोगों में खासा आक्रोश है। लोगों का कहना है कि अनेकों बार विद्युत विभाग के अधिकारियों और जन प्रतिनिधियों से ट्रांसफार्मर का लोड बढ़ाने व जर्जर तारों को बदलने के लिए अपील की गई लेकिन सिर्फ आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिला।