35.1 C
Delhi
Wednesday, April 24, 2024

जौनपुर : दर्जनों गांव को जोड़ने वाली सड़क बदहाल

जौनपुर : दर्जनों गांव को जोड़ने वाली सड़क बदहाल

# मरम्मत के लिए एक वर्ष से खोदकर छोड़ दी गईं है सड़क, गिर रहे चुटहिल हो रहें हैं राहगीर

खेतासराय। 
अज़ीम सिद्दीकी 
तहलका 24×7 
             एक तरफ जहां सरकार सड़कों का जाल बिछा कर राहगीरों का मार्ग सुगम कर रही है तो वहीं खस्ताहाल सड़क पर पैदल चलना भी दुश्वार हो गया है। खस्ताहाल सड़क को मरम्मत के लिए साल भर से खोदकर छोड़ दिया गया है जिससे राहगीर गिरकर चुटहिल हो रहे हैं। इसके बावजूद जिम्मेदारों ने रहस्यमयी चुप्पी साध रखी है।बता दें कि खेतासराय जौनपुर मुख्य मार्ग पर स्थित गुरैनी बाजार से अर्जनपुर, कलापुर सम्पर्क मार्ग है जो दर्जनों गांव को जोड़ता है।
इसी मार्ग से लोग जिला मुख्यालय जाने के लिए प्रयोग में लाते हैं साथ ही बड़ी बाजार खेतासराय, गुरैनी, मानी बाजार करने के लिए आते-जाते रहते है। इतना ही नहीं इस मार्ग पर कई विद्यालय भी है जहां से छात्रों का सुबह-शाम आना जाता होता है ऐसे में उक्त मार्ग ही हालात बहुत दयनीय है। स्थिति यह है  कि खस्ताहाल हुई सड़क को मरम्मत के लिए बरसों से खोदकर छोड़ दी गयी है जिससे और भी बुरा हाल हो गया है। इस मार्ग से आने जाने वाले लोग इस सड़क पर गिरकर आये दिन चुटहिल हो रहे है। पहले तो गड्ढे में गिरने के बाद बच भी जाते थे लेकिन जब से खोदकर छोड़ी गई है तब से गिरने के बाद लोग गम्भीर रूप से घायल हो जा रहे है।
राहगीर और आने-जाने वाले लोग इतना भयभीत हो गए है कि यदि कोई किसी तरह आ जा रहा है तो सड़क पर बिखरे बोल्डर से छिटक कर घायल होने का भय बना हुआ है उक्त सड़क पर अर्जनपुर, रुदौली, बिस्वा, टिकरी, एतमातपुर, सफीपुर, दीदखोरा होते हुए खुटहन को निकल जाती है। सीधे एक विधानसभा क्षेत्र से होते हुए दूसरे विधानसभा क्षेत्र को जोड़ती है। बरसात के दिनों में और बुरा हाल हो जाता है। इस मार्ग से ज्यादातर साइकिल से लोगों का आना-जाना होता है। सड़क पर बिखरे बोल्डर से लोगों का साइकिल तक पंचर हो जा रही है। इस मुद्दे पर जनप्रतिनिधि और जिम्मेदार लोगों ने रहस्यमयी चुप्पी साध रखी है जो चर्चा का विषय है।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

लाईव विजिटर्स

37083035
Total Visitors
379
Live visitors
Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम..."सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

जाति धर्म से ऊपर उठकर श्रीकला धनंजय रच रही नया इतिहास

जाति धर्म से ऊपर उठकर श्रीकला धनंजय रच रही नया इतिहास # काफिला में बदल जाता है बसपा की महिला...

More Articles Like This