जौनपुर : दिव्यांगजनों के सहायतार्थ बिज़नेस एक्सपो मेले का आयोजन
# लायंस क्लब क्षितिज के तत्वावधान में आयोजित किया गया कार्यक्रम
जौनपुर।
विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
तहलका 24×7
नव वर्ष पर लायंस क्लब क्षितिज द्वारा दिव्यांगजनों के सहायतार्थ एक बिज़नेस एक्सपो मेले का आयोजन राजमहल में किया गया। जिसका उद्घाटन लायंस क्लब इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 321 ई के मंडल अध्यक्ष सौरभ कांत, लायंस क्लब क्षितिज के संस्थापक अध्यक्ष शशांक सिंह रानू व अध्यक्ष विष्णु सहाय ने संयुक्त रूप से किया।मंडल अध्यक्ष द्वारा सारे स्टाल का भ्रमण किया गया। बिजनेस एक्सपो मेले में चुनिंदा ब्रांड के ऑटो स्टाल, इलेक्ट्रॉनिक स्टॉल, फूड स्टॉल, बुटीक स्टॉल, गेम्स, बच्चों के झूले, घुड़सवारी आदि रहे। मेले मे सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। एक्सपो मेले में दिन भर लोगों की भीड़ रही।

एक्सपो मेले में बुद्धा मोटर स्टॉल से दो ई बाइक व पाठक होंडा से एक बाइक की बिक्री हुई और बाकी सभी स्थानों पर दिनभर ढेर सारी इंक्वायरी बनी रहे। दिव्यांग बच्चों को जो मेले में आए हुए उन्हें टिफिन वितरित किया गया। कार्यक्रम के अंत में संस्थापक अध्यक्ष शशांक सिंह द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया। कार्यक्रम का प्रायोजन गहना कोठी ने किया। कार्यक्रम में मनीष गुप्ता, मुस्तफा, अजीत सोनकर, देव आनन्द, दिलीप सिंह, अतुल सिंह, जय कृष्ण साहू, संजय गुप्ता, संजय बैंकर, वैभव श्रीवास्तव, हसन अब्बास, अभिषेक गुप्ता, मनीष मौर्य, विनय बरोतिया, सुनील जायसवाल, कौशल त्रिपाठी, डॉ चंदन, सुनील कनौजिया, हाफिज, नीरज सिंह, रत्नेश, राजेश किशोर आदि लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन अतुल सिंह व हर्षित गुप्ता के द्वारा किया गया।