13.1 C
Delhi
Tuesday, November 11, 2025

जौनपुर : पूर्ति निरीक्षक की गाड़ी के आगे लेट गया कोटेदार

जौनपुर : पूर्ति निरीक्षक की गाड़ी के आगे लेट गया कोटेदार

मछलीशहर।
दीपक श्रीवास्तव
तहलका 24×7
                   तहसील क्षेत्र के घुरीपुर गांव में बुधवार को जांच के लिए पहुंचे आपूर्ति निरीक्षक की गाड़ी के आगे ही कोटेदार लेट गया। इसका वीडियो वायरल होने पर मामला संज्ञान में आया। पूर्ति निरीक्षक का कहना है कि जांच में बाधा पहुंचाने के लिए कोटेदार ने ड्रामा किया।
नि:शुल्क राशन वितरण के लिए सभी कोटेदारों को निर्देश दिया गया है। कोटेदारों को राशन उठान सहित समय से सभी लाभार्थियों को राशन वितरण का निर्देश है। साथ ही आपूर्ति निरीक्षकों को अपने इलाकों में जांच कर व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए प्रशासन से निर्देश है। कोटे की दुकानों की जांच और उठान की जानकारी लेने के लिए आपूर्ति निरीक्षक पंकज कुमार यादव ने घुरीपुर गांव समेत अन्य गांवों की जांच के लिए बुधवार को निकले। जब वे घुरीपुर गांव में बुधवार को पहुंचे तो कोटेदार उनकी गाड़ी के सामने लेट गया। इससे मामला गरमा गया। पूर्ति निरीक्षक पर कोटेदार वसूली का आरोप लगा रहा। हालांकि पूर्ति निरीक्षक ने इसे खारिज करते हुए कोटेदार द्वारा जांच प्रभावित करने की मंशा से नाटक किए जाने की बात कही। बहरहाल मामला उच्च अधिकारियों के संज्ञान में आ गया है। इसकी जांच की बात कही जा रही है।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम... "सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

मुठभेड़ में वांछित बदमाश घायल, तमंचा व बाइक बरामद

मुठभेड़ में वांछित बदमाश घायल, तमंचा व बाइक बरामद जौनपुर।  गुलाम साबिर तहलका 24x7               मीरगंज थाना...

More Articles Like This