जौनपुर : प्राइवेट बस ने मारी रोडवेज बस को टक्कर, महिला की मौत, पांच घायल
जलालपुर।
दीपक श्रीवास्तव
तहलका 24×7
जौनपुर- वाराणसी मार्ग पर जलालपुर चौराहे के पास शुक्रवार रात करीब सवा नौ बजे तीर्थयात्रियों से भरी प्राइवेट बस ने रोडवेज बस में पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में एक महिला यात्री की मौत हो गई। पांच से अधिक यात्री घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल भिजवाया। महिला के शव को कब्जे में ले लिया गया। घायलों में से कई की हालत गंभीर बताई जा रही है। प्राइवेट बस के चालक ने बताया कि कार को बचाने के चक्कर में टक्कर हुई।

सुल्तानपुर जिले से एक प्राइवेट बस से कुल 58 लोग विभिन्न धार्मिक स्थलों पर दर्शन-पूजन के लिए शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे निकले थे। शाम को जौनपुर में शीतला चौकिया धाम में दर्शन-पूजन करने के बाद देर शाम सभी लोग वाराणसी से होते हुए मैहर देवी का दर्शन करने के लिए मध्य प्रदेश जा रहे थे। प्राइवेट बस ने जौनपुर से वाराणसी की ओर जाते समय जलालपुर चौराहे पर सवारी उतार रही एक रोडवेज बस में पीछे से टक्कर मार दी। प्राइवेट बस की रफ्तार तेज होने के कारण रोडवेज बस का पिछला हिस्सा जबकि प्राइवेट बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। रोडवेज बस में कुल 34 यात्री सवारी थे। किसी को गंभीर चोट नहीं लगी।

इधर, टक्कर के कारण अचानक लगे जोरदार झटके से प्राइवेट बस में सवार यात्री बस में आगे की तरफ आकर गिर गए। इनमें कई के सिर आगे की सीट के लोहे के पाइप से जाकर लगी। मौके पर चीख-पुकार मच गई। आसपास के लौग दौड़कर पहुंचे। सूचना पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों ने प्राइवेट बस से यात्रियों को बाहर निकाला। कुल छह यात्री घायल हुए। घायलों को पास के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां उर्मिला वर्मा (45) निवासी जयसिंहपुर जिला सुल्तानपुर को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। घायलों में सुदामा देवी, नीतू, खुशबू, अमन यादव सहित अन्य को रेहटी सीएचसी में भर्ती कराया गया।

प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. आलोक कुमार सिंह ने बताया कि चार घायलों की हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। उधर, थाना प्रभारी जितेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि घटना में एक की मौत हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घायलों को अस्पताल भेज दिया है।