27.8 C
Delhi
Tuesday, April 16, 2024

जौनपुर : फूड प्वॉइजनिंग से दो परिवारों के चार लोगों की मौत

जौनपुर : फूड प्वॉइजनिंग से दो परिवारों के चार लोगों की मौत

# इलाज कराने के बजाय पड़े थे झाड़-फूंक के चक्कर में

जौनपुर।
विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
तहलका 24×7
              दो परिवार फूड प्वॉइजनिंग का शिकार हुए हैं। दोनों परिवारों से चार लोगों की मौत से घर में कोहराम मचा है। जौनपुर के सिरौली ग्राम पंचायत के रनापुर स्थित मुसहर बस्ती में फूड प्वॉइजनिंग से पांच दिनों में दो परिवारों के चार लोगों की मौत हो गई। बुधवार को चौथी मौत के बाद गांव में स्वास्थ्य विभाग की टीम और प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे। पूरे गांव में छिड़काव, दवा का वितरण कराया। स्वास्थ्य विभाग की टीम को पांच दिन की निगरानी में लगा दिया गया है।

# मीट खाने के बाद बिगड़ी थी तबीयत

सुगमा उर्फ नेमा (50) पत्नी स्वर्गीय फूलचंद्र 20 जुलाई को कहीं से मीट लेकर आई थी। उसे परिवार के अन्य सदस्यों के साथ खाया था। इसके बाद 22 जुलाई को परिवार के सूरज बनवासी के घर मीट बनी थी। उसे खाने के बाद कई लोगों की तबीयत खराब हो गई। इनमें से रोहन, ज्योति, झिन्नी और किसन को दवा खाने के बाद आराम हो गया। जबकि 23 जुलाई को घर पर झाड़-फूंक के चक्कर में सुगमा की मौत हो गई।

इसके बाद ड्राइबर की बेटी बबली (2) का भी इलाज नहीं कराया गया। उसकी भी 25 जुलाई को मौत हो गई। इसके बाद कुछ परिवार के लोगों ने घबराहट में घर छोड़ दिया। दूसरे परिवार की नंदिनी (8) पुत्री पिंटू को लेकर परिवार के लोग भदोही गए। वहां गोपीगंज में झाड़-फूंक कराने में 27 जुलाई को उसकी भी मौत हो गई। सूरज (22) भी रिश्तेदारी पिलकेथुआ गया और झाड़-फूंक के चक्कर में उसकी भी बुधवार की सुबह मौत हो गई।

फूड प्वॉइजनिंग की जानकारी होने पर डीएम मनीष वर्मा ने एसडीएम मंगलेश दुबे को मामले देखने के लिए कहा। उन्होंने तहसीलदार अमित कुमार त्रिपाठी को मौके पर भेजा। इस संदर्भ में सीएमओ डॉ. जीएसबी लक्ष्मी ने बताया कि फूड प्वॉइजनिंग के बाद झाड़फूंक के चक्कर में पड़ने से चार लोगों की मौत हो गई है। गांव में स्वास्थ्य विभाग की टीम कैंप कर रही है। 

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

लाईव विजिटर्स

37005688
Total Visitors
366
Live visitors
Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम..."सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सपा कार्यकर्ताओं ने घोषित प्रत्याशी का फूंका पुतला

सपा कार्यकर्ताओं ने घोषित प्रत्याशी का फूंका पुतला # जिले के नेता को प्रत्याशी बनाने की मांग, प्रत्याशी बदले जाने...

More Articles Like This