जौनपुर : बारह वर्षीय बच्ची का शव मिलने पर क्षेत्र में हड़कम्प
# मामा के लड़की की शादी में आई थी मासूम बच्ची
जौनपुर।
विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
तहलका 24×7
सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के खानपुर में एक छोटी बच्ची का शव मिलने पर क्षेत्र में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों को जानकारी मिलते ही लोग धीरे धीरे सभी लोग एकत्रित होने लगे। पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

खानपुर गांव निवासी राधे श्याम सोनकर की लड़की की शादी थी। रागिनी सोनकर (10) पुत्री रिंकू सोनकर गांव निवासी नरौली थाना क्षेत्र सिथारी जनपद आजमगढ़ वह अपने मामा राधे श्याम सोनकर के लड़की की शादी 28 नवंबर को थी उसी में शामिल होने आई थी। रात में परिजन शादी में व्यस्त हो गए सभी ने सोचा कि बच्ची किसी घर में सोई होगी। बृहस्पतिवार की सुबह घर के पीछे नजर पड़ी तो देखा कि एक छोटी बच्ची का जला हुआ शव दिखाई दिया आस पास के लोगों को जानकारी मिलते ही लोग पहुंचकर शव देखा तो उसकी बच्ची की पहचान मामा राधे श्याम सोनकर की भांजी के रूप में हुई। परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दिए पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया

सराय ख्वाजा क्राइम इंस्पेक्टर शेषनाथ शुक्ला ने बताया कि बच्ची का शव घर में ही मिला लेकिन परिजनों का कहना है कि घर के पीछे पचास मीटर दूर बता रहे हैं लेकिन ऐसा कोई निशान नहीं मिला है शव पीएम के लिए भेज दिया गया रिपोर्ट करने के आने पर पता चलेगा। और पुलिस इसकी जांच पड़ताल शुरू कर दी है।