जौनपुर : बारिश से सड़कों पर भरा पानी, आवागमन में परेशानी
बीबीगंज।
अनूप जायसवाल
तहलका 24×7
जोगीबाँध- अतरडीहा सड़क एक किलोमीटर गोड़िला फाटक बाजार तक पूरी तरह से खस्ताहाल हो चुकी है, जगह-जगह बड़े गड्डे बन गए हैं, पहली बरसात से ही यहां जलजमाव हो गया है।

स्थानीय निवासी रोहित गुप्ता, आकाश साहू, कालीचरण गुप्ता, अनूप जायसवाल, संदीप जायसवाल, सगीर हुसैन, मंगला सोनी, राजकुमार अग्रहरि, सुरेश गुप्ता, दुर्गाप्रसाद गुप्ता, राशिद अली, शनि यादव ने बताया कि इस जर्जर सड़क पर लोगों का चलना मुश्किल हो गया है। यह सड़क सालों से जर्जर है लेकिन अभी तक इस पर कोई सुधी लेने वाला नहीं है।

लगता है कि जिम्मेदार कोई बड़ा हादसा होने का इंतजार कर रहे हैं। इस मार्ग पर साइकिल, बाइक, चार पहिया यहां तक कि पैदल चलना दुश्वार हो चुका है। आए दिन चार पहिया वाहन फंसे देखे जा सकते हैं। यह मार्ग अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहा है। इस मार्ग से शाहगंज और बीबीगंज बाजार में रोजाना दर्जनभर गांव के ग्रामीण आते-जाते रहते हैँ।

बताते चलें कि रेलवे लाइन पटरी दोहरीकरण होने से आने वाले दिनों में फायदा होगा। लेकिन वर्तमान में यहां के ग्रामीण मुश्किलों का सामना कर रहे हैं। सरकारी भारी वाहन आने-जाने से एक किलोमीटर तक सड़क पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है और जगह जगह सड़क धंस गई है। कदम कदम पर गड्ढा ही गड्ढा नजर आ रहा है। इससे राहगीरो को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।