जौनपुर : बीमारी के चलते पत्नी की मौत से आहत पति ने लगाई फांसी
तेजीबाज़ार।
संदीप गुप्ता
तहलका 24×7
तेजीबाज़ार थाना क्षेत्र के कपूरपुर गांव में शुक्रवार रात एक युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। बीते दिनों बीमारी से उसकी पत्नी की मौत हो गई थी, जिसके चलते वह सदमे में चल रहा था। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

तेजीबाजार थाना तेजीबाजार थाना क्षेत्र के कपूरपुर गांव निवासी सूरज उर्फ दीपक माली (24) पुत्र राधेश्याम शुक्रवार रात वह अपने कमरे में सोने चला गया। शनिवार सुबह जब वह बाहर नहीं आया तो परिजन उसके कमरे में गए। जहां की स्थिति देखकर सभी दंग रह गए। वहां सूरज ने कच्चे मकान की छत में बल्ली के सहारे कपड़े से फांसी लगा ली थी। परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

सूरज उर्फ दीपक की शादी दो साल पहले हुई थी। सूरज की पत्नी पूजा (23) की बीते 26 अक्तूबर को बीमारी से मौत हो गई थी। पूजा के परिजनों के विरोध के बाद भी पुलिस ने उसका पोस्टमार्टम 28 अक्तूबर को करवाकर परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए भेज दिया था। जिसके बाद से सूरज बार-बार कह रहा था कि उसका पोस्टमार्टम नहीं होना चाहिए था। पत्नी की मौत के सदमे को वह सह नहीं पाया और रात में फांसी लगाकर उसने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। तेजीबाजार थानाध्यक्ष संतोष पाठक ने बताया कि युवक के फांसी लगाने की सूचना मिली है। मृतक की पत्नी का पोस्टमार्टम भी नियमानुसार कराया गया है, जो उच्चाधिकारियों की जानकारी में है।








