26.1 C
Delhi
Tuesday, April 23, 2024

जौनपुर : बीस गोवंश बरामद, तस्कर मौके से फरार

जौनपुर : बीस गोवंश बरामद, तस्कर मौके से फरार

सिकरारा।
दीपक श्रीवास्तव
तहलका 24×7
थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस ने शनिवार भोर में वाहन चेकिंग के दौरान एक ट्रक से तस्करी के लिए ले जा रहे 20 जिन्दा गौवंश को बरामद किया गया। बरामदगी के आधार पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस छानबीन में जुटी।

इस संबंध में जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेंद्र कुमार ने बताया कि शनिवार को सिकरारा पुलिस द्वारा क्षेत्र में चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन एवं वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि एक ट्रक पर गोवंश को लादकर, गोतस्करी हेतु इलाहाबाद जौनपुर हाई-वे से थाना क्षेत्र सिकरारा वाराणसी होते हुए राज्य बिहार गोवध के लिए ले जा रहे है। मुखबिर की इस सूचना पर बीबीपुर मोड़ के पास पहुचे जहां पर पुलिस बल अपनी-अपनी गाड़ी को रोककर, रोड के साइड में खड़ी करके आने जाने वाले वाहनो की चेकिंग करने लगे। चेकिंग के दौरान एक ट्रक आता दिखाई दिया। पुलिस वालो ने ट्रक को रुकने हेतु इशारा किया तो ट्रक चालक वाहन को बीबीपुर मोड़ पर हाइवे किनारे खड़ा करके, गाड़ी से कूदकर, झाड़ियों मे भागने लगा पुलिस वालो द्वारा दौड़ाकर चालक को पकड़ने का प्रयास किया गया, किन्तु अन्धेरे एवं झाड़ियो का फायदा उठाते हुए ट्रक चालक भागने में सफल रहा। वापस आकर टार्च की रोशनी में ट्रक पर चढ़कर हमराह कर्मचारीगण के साथ देखा गया तो, उसमें कुल 20 गौवंश जिसमें 17 गाय, 02 राशि बछड़ा और 01 बछिया जो जीवित थे। उक्त पशुओं को कर्मचारीगण की मदद से ट्रक से नीचे उतारकर बगीचे में रखा गया, तत्पश्चात निजामुद्दीनपुर गोशाला में भेजवाकर चारा- पानी की ब्यवस्था की गयी। पशु व ट्रक बरामदगी के पश्चात थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या 124/2023 में धारा 3/5A/8 गौ हत्या निवारण अधिनियम उप्र व धारा 11 पशुओं के प्रति क्रूरता का निवारण अधिनियम थाना सिकरारा जनपद जौनपुर पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

लाईव विजिटर्स

37075882
Total Visitors
608
Live visitors
Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम..."सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

शॉर्ट सर्किट से पाइप की दुकान और गोदाम में लगी आग

शॉर्ट सर्किट से पाइप की दुकान और गोदाम में लगी आग # धू-धू कर जला करोड़ों का माल # दमकल की...

More Articles Like This